Manipur Violence News: मणिपुर में एक बार फिर हालात काबू से बाहर जा रहे हैं. अमित शाह ने मणिपुर के हालात के मद्देनजर महाराष्ट्र के विदर्भ में होने वाली अपनी रैलियां रद्द कर दीं और नागपूर से दिल्ली वापस आ गए. अमित शाह आज विदर्भ में चार रैलियों को संबोधित करने वाले थे. वहीं, सीआरपीएफ के महानिदेशक अनीश दयाल को मणिपुर जाने के लिए कह दिया गया है.
सुत्रों का कहना है कि राज्य में सुरक्षा स्थिति और क्षेत्र में बढ़ती हिंसा से संबंधित एक अल्टीमेटम के बाद ये कदम उठाया गया है. उल्लेखनीय है कि मणिपुर में फिर हिंसा शुरू हो गई है. उग्रवादियों ने सीआरपीएफ कैंप पर हमला किया, जिसके बाद राज्य में संघर्ष तेज हो गया है.
खासकर ये संघर्ष उन इलाकों में ज्यादा तेज हुआ है, जहां मैतेई और कुकी समूहों के बीच अहम जातीय तनाव है. मणिपुर की कानून व्यवस्था पर केंद्र लगातार नगर रखे हुए है.बता दें कि जिरीबाम जिले की एक नदी से 6 लापता व्यक्तियों के शव मिले, जिसके कुछ ही घंटो बाद राज्य हिंसा की आग में जल उठा. प्रदर्शनकारियों ने शनिवार को तीन मंत्रियों और छह विधायकों के घरों पर हमला कर दिया.
यहां तक की सीएम आवास पर भी हमले की कोशिश की गई. राज्य सरकार ने पांच जिलों में कर्फ्यू लगा दिया और कुछ हिस्सों में इंटरनेट सेवाएं बैन कर दी हैं. अधिकारियों ने बताया कि राज्य के हालात बिगड़ते जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें: शिमला में राम कृष्ण मिशन के आश्रम में हंगामा, दो पक्षों में टकराव, जानें क्या है पूरा मामला?
कमेंट