Maharashtra Election 2024: महाराष्ट्र में वोट जिहाद को लेकर हुए विवाद के बीच अब डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस का गाना जारी किया गया. गाना बीजेपी महिला मोर्चा की अध्यक्ष चित्रा वाघ ने जारी किया. इस गाने के जरिये चित्रा वाघ ने बीजेपी को वोट करने वालों का बहिष्कार करने वाले की अपील करने वाले मुस्लिम बोर्ड के प्रवक्ता सज्जाद नोमानी पर हमला बोला.
बीजेपी महिला मोर्चा की अध्यक्ष चित्रा वाघ ने एक्स पर पोस्ट कर सज्जाद नोमानी पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि सज्जाद नोमानी ने वोट जिहाद के लिये ललकारा है. तो अब हम भी धर्मयुद्ध करेंगे. अब वक्त है जागने का और जनजागरण का. हमारे नेता मा. देवेंद्रजी ने जो राममंदिर शिलान्यास पर गाया था वो अब हमारा मंत्र होगा.जागो… जागो तो एक बार. अभी नहीं तो कभी नहीं. जय श्री राम.
सज्जाद नोमानी ने वोट जिहाद के लिये ललकारा है …
तो अब हम भी धर्मयुद्ध करेंगे
अब वक्त है जागने का और जनजागरण का….
हमारे नेता मा. देवेंद्रजी ने जो राममंदिर शिलान्यास पर गाया था ,
वो अब हमारा मंत्र होगा ।जागो… जागो तो एक बार !
अभी नहीं तो कभी नहीं 🚩जय श्री राम ….!… pic.twitter.com/dHPGBzI3uP
— Chitra Kishor Wagh (@ChitraKWagh) November 16, 2024
दरअसल, इस्लामिक स्कॉलर सज्जाद नोमानी “वोट-जिहाद” की कथित अपील की थी. उसी का जिक्र करते हुए फडणवीस ने शुक्रवार को पुणे में एक रैली में इसके मुकाबले में “वोटों का धर्मयुद्ध” करने का आह्वान किया था. बता दें कि इस्लामिक स्कॉलर सज्जाद नोमानी ने बीजेपी को वोट देने वाले व्यक्ति के बहिष्कार और उसका हुक्का-पानी बंद कर देने की बात कही थी.
ये भी पढ़ें: मणिपुर में बेकाबू हुए हालातों के बीच अमित शाह ने रद्द की महाराष्ट्र की रैलियां, CRPF के डीजी इंफाल रवाना
कमेंट