Maharashtra Election 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के बीच राज्य के सीएम एकनाथ शिंदे ने मीडिया से बात की. उन्होंने इस दौरान कांग्रेस और उद्धव ठाकरे पर निशाना साधा साथ ही सीएम पद को लेकर अपनी देवेदारी पर भी एक बड़ा बयान दिया है. उन्होंने साफ किया कि वो सीएम की रेस में नहीं हैं. उनके इस बयान के बाद राज्य की सियासत में एक नया मोड़ आ सकता है.
दअसल, सीएम शिंदे समाचार चैनल आज तक से बात करते हुए कहा कि वो सीएम पद की रेस में शामिल नहीं हैं. लेकिन उन्होंने ये भी कहा कि मुख्यमंत्री महायुति गठबधंन का ही होगा. शिंदे ने इसके साथ ही उन चर्चाओं पर भी विराम लगा दिया जिनमें कहा जा रहा था कि वो सीएम पद के लिए दावेदारी कर सकते हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि महायुति में कोई अंतर्विरोध नहीं है.
मुख्यमंत्री शिंदे ने उद्धव ठाकरे और कांग्रेस दोनों पर हमला किया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस फूट डालो और राज करो की राजनीति करती है. शिंदे ने यह भी सवाल उठाया कि राहुल गांधी ने अब तक बालासाहेब ठाकरे को हिंदू हृदय सम्राट क्यों नहीं कहा. उनका यह बयान राहुल गांधी और कांग्रेस की महाराष्ट्र राजनीति में भूमिका पर तीखा सवाल खड़ा करता है.
उन्होंने उद्धव ठाकरे पर आरोप लगाते हुए कहा कि उनको सिर्फ सीएम बनना था इसीलिए उन्होंने कांग्रेस के साथ गठबंधन किया. सीएम शिंदे ने कहा कि उद्धव ठाकरे को यकीन था कि बिना उनके समर्थन के राज्य में सरकार नहीं बन सकती.इसलिए उन्होंने बीजेपी की पीठ में छुरा घोंपा.
ये भी पढ़ें:टॉप 10 में शामिल 8 कंपनियों के मार्केट कैप में गिरावट, एचडीएफसीको सबसे ज्यादा नुकसान
कमेंट