Manipur News: मणिपुर में एक बार फिर हालात बेकाबू होते जा रहे हैं. जिरीबाम में उग्र भीड़ और हालात को कंट्रोल करने के लिए सुरक्षाबलों ने फायरिंग कर दी. इसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गया. मरने वाले की पहचान 20 वर्षीय अथौबा (K Athouba) नाम के युवक के रूप में हुई है. ये घटना जिरीबाम जिले के बाबूपुरा में रात करीब 11 बजे हुई.
जानकारी के अनुसार, उग्र भीड़ ने जिरीबाम जिले के बाबूपुरा में जो बीजेपी और कांग्रेस के ऑफिस हैं वहां रविवार की रात को लूटपाट और तोड़फोड़ की. भीड़ ने ऑफिसों से फर्नीचर का सामान बाहर निकालकर उसमें आग लगा दी. इसके बाद सुरक्षाबलों ने हालात को संभालने के लिए फायरिंग कर दी. इस दौरान एक गोली अथौबा को लग गई. इससे वह घायल हो गया था और बाद में उसकी मौत हो गई.
ये घटना जिरीबाम पुलिस स्टेशन से लगभग 500 किलोमीटर की दूरी पर घटी. वहीं अब जो क्षेत्र हिंसा से ग्रस्त हैं वहां सुरक्षाबलों ने मोर्चाबंदी कर दी है. क्षेत्रों में 107 नाके और चेकपोस्ट बनाए गए हैं. इसमें पहाड़ी और घाटी दोनों के क्षेत्र शामिल हैं. अभी तक इन चेकपोस्ट का किसी ने भी उल्लंघन नहीं किया है.सुरक्षाबलों की मौजूदगी का इलाके में सकारात्मक असर दिख रहा है.
सुरक्षाबलों के इस सर्च ऑपरेशन के तहत नेशनल हाईवे-2 (NH-2) पर आवश्यक चीजों से लदे 456 वाहनों की आवाजाही होगी. साथ ही जो क्षेत्र संवेदनशील हैं वहां कड़ी सुरक्षा व्यवस्था है. संवेदनशील रास्तों पर सुरक्षा काफिलों की तैनाती है. ताकि वाहन निर्बाध और सुरक्षित आवाजाही हो.
वहीं सुत्रों का कहना है कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की आज दोपहर को दिल्ली में वरिष्ठ अधिकारियों के साथ मीटिंग होगी, जिसमें वो मणिपुर के ताजा हालातों की समीक्षा करेंगे.
ये भी पढ़ें: PM मोदी को नाइजीरिया का दूसरा सर्वोच्च सम्मान, ग्रैंड कमांडर ऑफ द ऑर्डर ऑफ द नाइजर’ से किए गए सम्मानित
कमेंट