नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी का वरिष्ठ और अनुभवी नेताओं में से एक कैलाश गहलोत ने अब बीजेपी का हाथ थाम लिया है. हाल ही में वो पूर्व मंत्री मनोहर लाल खट्टर और अन्य नेताओं की मौजूदगी में भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए हैं. बीते दिन उन्होंने आम आदमी पार्टी के मंत्री पद से इस्तीफा दिया था साथ ही पार्टी भी छोड़ दी थी. वहीं दिल्ली के चुनाव सिर पर हैं ऐसे इसे दिल्ली की राजनीति में एक बड़े कदम के रूप में देखा जा रहा है.
#WATCH दिल्ली: दिल्ली के पूर्व मंत्री व पूर्व AAP नेता कैलाश गहलोत केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर और अन्य भाजपा नेताओं की मौजूदगी में भाजपा में शामिल हुए। pic.twitter.com/ZSq0FGWqkP
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 18, 2024
बता दें कि कैलाश गहलोत ने बीते दिन ही आम आदमी पार्टी और मंत्री पद से इस्तीफा दिया था साथ ही उन्होंने पार्टी पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होने अपने इस्तीफे में लिखा था कि दिल्ली सरकार अपना ज्यादातर समय केंद्र से लड़ने में लगाएगी इससे राज्य की प्रगति भी रुकेगी. वहीं इसी बीच दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का भी बयान सामने आया है जहां उन्होंने लिखा कि कैलाश गहलोत की मर्जी है, वो कहीं भी जाएं.
कैलाश गहलोत आम आदमी पार्टी के प्रमुख चेहरों में से एक रहे हैं. वो दिल्ली के नजफगढ़ निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं और प्रमुख जाट चेहरा है. इस्तीफे से पहले वो दिल्ली सरकार की कैबिनेट का हिस्सा थे.
यह भी पढ़ें – कांकेर मुठभेड़ में मारे गए 5 नक्सलियों के शवों की हुई पहचान, सभी पर रखा था आठ-आठ लाख का इनाम
कमेंट