दिल्ली में बढ़ते वायु प्रदूषण के मद्देनजर सर्वोच्च अदालत ने बड़ा निर्देश दिया है. सु्प्रीम कोर्ट ने कहा कि एनसीआर के राज्यों को 12वीं क्लास के स्टूडेंट्स के लिए सभी फिजिकल क्लासेस को बंद करने का तुरंत फैसला लेना चाहिए. इससे पहले मुख्यमंत्री आतिशी ने रविवार को एलान किया कि वायु प्रदूषण की को देखते हुए 10वीं और 12वीं क्लास को छोड़कर सभी छात्रों की ऑनलाइन क्लासेस चलाई जाएं और फिजिकल क्लासेस को बंद किया जाए.
सुप्रीम कोर्ट की जस्टिस अभय एस ओका और जस्टिस ऑगस्टीन जॉर्ज मसीह की पीठ ने ये आदेश दिल्ली और उसके आसपास के क्षेत्रों में वायू प्रदूषण को कंट्रोल करने के लिए निर्देश देने की मांग करने वाली याचिका की सुनवाई के दौरान दिया. देश की राजधानी में ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (GRP) के तहत जो प्रदूषण विरोधी पाबंदियां लगानी थी, उसमें हुई देरी को लेकर भी दिल्ली सरकार और वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) को फटकारा है.
बता दें कि दिल्ली में प्रदूषण बहुत ही खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है. राजधानी में दो दिनों से हवा तेज चल रही है. इसके बाद भी वायु गुणवत्ता सूचकांक 1200 के करीब पहुंच गया है. मुंडका में सबसे ज्यादा एक्यूआई दर्ज हुआ. सोमवार सुबह के समय दिल्ली का एवरेज एक्यूआई 746 दर्ज किया गया.
ये भी पढ़ें: ‘जाकी रही भावना जैसी जो समझे सेफ़ का अर्थ तिजोरी की जैसी’, BJP ने राहुल गांधी पर किया पलटवार
कमेंट