Delhi Pollution News: दिल्ली में प्रदूषण बहुत डेंजर लेवल पर पहुंच गया है. बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए प्रदेश के सरकारी ऑफिसों के समय में बदलाव किया गया है. अब एमसीडी के ऑफिसों में सुबह 8:30 बजे से शाम के पांच बजे तक काम किया जाएगा. वहीं दिल्ली सरकार के ऑफिसों में सुबह 10 बजे से काम शुरू होगा और 6:30 बजे तक किया जाएगा.
दिल्ली में प्रदूषण को देखते हुए ऑफिसों को अलग-अलग समय पर खोलने और बंद करने का निर्णय लिया गया है. बता दें आज सीपीसीबी बुलेटिन के अनुसार, दिल्ली का औसत 24 घंटे का AQI 493 दर्ज किया गया है. ये सीजन का अभी तक सबसे अधिक एक्यूआई है.दिल्ली के 36 में से 13 स्टेशनों पर AQI 499 या 500 दर्ज किया गया है. इनमें दिल्ली के इंडिया गेट, द्वारका, सिरी फोर्ट, इंडिया गेट, पंजाबी बाग, नॉर्थ कैंपस, रोहिणी इलाके शामिल हैं.
वहीं कल दिल्ली में बहुत घना कोहरा देखने को मिल सकता है. मौसम विभाग की ओर से कल दिल्ली में घने से बहुत घने कोहरे का “ऑरेंज अलर्ट” जारी किया गया है. वहीं, अगले दो दिनों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. प्रदूषण के चलते दिल्ली में धुंध है. विजिबिलिटी घटी है और इसके कारण कई उड़ानें भी प्रभावित है. वहीं बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए आज सुबह आठ बजे से दिल्ली-NCR में ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान (GRAP) के चौथे फेज लागू हो गया है.
ये भी पढ़ें: सु्प्रीम कोर्ट ने राज्यों को दिया निर्देश, बोला- ‘दिल्ली-एनसीआर के सभी स्कूलों को बंद किया जाए’
कमेंट