Assembly Elections 2024: दो राज्यों महाराष्ट्र की 288 सीटों और झारखंड की 38 सीटों के लिए चुनाव प्रचार थम गया. महाराष्ट्र, झारखंड और विभिन्न राज्यों में चल रहे चुनाव के दौरान 1000 करोड रुपये से ज्यादा की जब्ती की गई है. महाराष्ट्र, झारखंड में 2019 के मुकाबले इस बार 7 गुना ज्यादा जब्ती की गई है.
आयोग ने सख्त निर्देश दिए हैं कि आगामी दो दिनों भी अधिकारी मुस्तैदी के साथ इस तरह के प्रलोभनों पर सख्त नजर बनाए रखें. चुनाव आयोग की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार परिवर्तन एजेंसियों ने 1000 करोड़ रुपये की नकद, शराब, नशीली दवाएं, मुफ्त सामग्री और अन्य प्रलोभनों की जब्ती की है. अकेले महाराष्ट्र और झारखंड से 858 करोड़ रुपये की जब्ती की गई है. यह 2019 के मुकाबले 7 गुना है. 2019 में चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र से 103.6 करोड़ और झारखंड से 18.76 करोड़ रुपये की जब्ती की थी.
महाराष्ट्र में कांग्रेस, एनसीपी (शरदचन्द्र), शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) गठबंधन में सत्तारूढ़ भाजपा, एनसीपी और शिवसेना गठबंधन के खिलाफ मैदान में है. झारखंड में भाजपा के नेतृत्व में एडीए, सत्तारूढ़ जेएमएम और कांग्रेस गठबंधन को सत्ता से बाहर करने के लिए आमने-सामने है.
महाराष्ट्र में निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान कराने की तैयारी चुनाव आयोग पूरी कर ली है. इस चुनाव के लिए स्वतंत्र वातावरण, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान सुनिश्चित करने के लिए महाराष्ट्र पुलिस द्वारा विभिन्न उपाय किए गए हैं. राज्य के मुख्य चुनाव अधिकारी ने बताया कि चुनाव प्रक्रिया के लिए पर्याप्त संख्या में पुलिस अधिकारियों और सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है.
महाराष्ट्र में 288 सीटों में से 234 सामान्य, 25 अनुसूचित जनजाति और 29 अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है. राज्य में कुल 9.63 करोड़ मतदाता हैं, जिनमें से 20.93 लाख मतदाता पहली बार अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे. आयोग ने राज्य विधानसभा के लिए 52,789 स्थानों पर एक लाख से अधिक मतदान केंद्र बनाए हैं.
वहीं झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के. रवि कुमार ने कहा है कि विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण की 38 सीटों पर प्रचार अवधि समाप्त हो गयी है. उन्होंने कहा कि 20 नवंबर को स्वतंत्र, निष्पक्ष और भयमुक्त मतदान के लिए पर्याप्त संख्या में सुरक्षा बलों की तैनाती की गयी है. कुमार ने कहा कि 38 विधानसभा सीटों पर कुल 1.23 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.
ये भी पढ़ें: चमत्कार दिखाकर गरीब लोगों को बना रहे थे ईसाई, पुलिस ने आठ लोगों को किया गिरफ्तार
कमेंट