दिल्ली में प्रदूषण खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है. इसके चलते 10वीं और 12वीं को छोड़कर सभी स्कूलों की क्लासेस ऑनलाइन लगने लगी थी. यानी बच्चों की फिजिकल क्लास बंद कर दी गई थी. 10वीं और 12वीं के बच्चों की फिजिकल क्लास चालू थी. अब दिल्ली की सीएम आतिशी ने ऐलान किया है कि क्षा 10वीं और 12वीं के फिजिकल क्लासेस भी बंद कर दी जाएंगी और उनकी पढ़ाई भी ऑनलाइन मोड में होगी. ये मंगलवार (19 नवंबर) से लागू होगा.
उल्लेखनीय है कि दिल्ली में को जीआरएपी का चौथा चरण लागू कर दिया गया है.देश की राजधानी में प्रदूषण का लेवल ‘अति गंभीर’ श्रेणी को पार कर चुका है. प्रदूषण की गंभीर स्थिति से निपटने के लिए जो अलग-अलग उपाय किए जा रहे हैं उसी के तहत स्कूलों को बंद रखा गया है और छात्रों के लिए ऑनलाइन कक्षाएं संचालित किए करने के आदेश दिए गए हैं.
From tmrw physical classes shall be suspended for Class 10 and 12 as well, and all studies will be shifted online
— Atishi (@AtishiAAP) November 18, 2024
सोमवार को प्रदूषण का स्तर इस सीजन की सबसे खराब स्थिति में पहुंच गया. सोमवार को सुबह आठ बजे यहां का एक्यूआई 484 दर्ज किया गया. एक्यूआई इस मौसम में अब तक के सबसे खराब स्तर पर पहुंच गया. वहीं द्वारका, मुंडका और नजफगढ़ जैसे क्षेत्रों में दोपहर के समय अधिकतम वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 500 दर्ज किया गया.
ये भी पढ़ें:अमेरिका के कैलिफोर्निया में पकड़ा गया लॉरेंस बिश्नोई का भाई अनमोल, कई हाई-प्रोफाइल मामलों में है वाटेंड
कमेंट