Delhi AQI News Today: दिल्ली और उसके आस-पास के क्षेत्रों में प्रदूषण से हालात लगातप बिगड़ते जा रहे हैं. हवा में जहर घुलता जा रहा है. प्रदूषण को बढ़ने से रोकने के लिए किए उपायों के बाद भी आज सुबह एक्यूआई 500 के रिकॉर्ड स्तर पर जा पहुंचा.दिल्ली के पंजाबी बाग, पूसा, रोहिणी, शादीपुर, सोनिया विहार, विवेक विहार, वजीरपुर, अलीपुर, आनंद विहार, बवाना, जहांगीरपुरी, मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम, नरेला, नेहरू नगर और प्रतापगंज ये वो इलाके हैं, जहां केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, एक्यूआई 500 दर्ज किया गया है.
बढ़ते प्रदूषण के को देखते हुए दिल्ली यूनिवर्सिटी और जेएनयू ने ऑनलाइन कक्षाएं चलेंगी. दिल्ली-एनसीआर ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान के चरण 4 लागू है. इसके तहत आवश्यक वस्तुओं को ले जाने वाले या एलएनजी, सीएनजी, बीएस-VI डीजल, या इलेक्ट्रिक जैसे स्वच्छ ईंधन का उपयोग करने वालों को छोड़कर, ट्रक प्रवेश पर प्रतिबंध शामिल है.
दिल्ली के बाहर पंजीकृत गैर-जरूरी हल्के वाणिज्यिक वाहनों पर भी प्रतिबंध है, जब तक कि वे इलेक्ट्रिक, सीएनजी या बीएस-VI डीजल न हों. सार्वजनिक परियोजनाओं पर निर्माण पूरी तरह से रोक दिया गया है.दिल्ली में प्रदूषण के खतरनाक स्तर को देखते हुए सरकारी दफ्तरों के समय में बदलाव किया गया है. अब एमसीडी के दफ्तरों में सुबह 8:30 से लेकर शाम 5:00 बजे तक बजे तक काम होगा. वहीं दिल्ली सरकार के दफ्तर सुबह 10:00 बजे से लेकर शाम के 6:30 तक काम करेंगे.
ये भी पढ़ें: Chhattisgarh Tiger Reserve: छत्तीसगढ़ को मिला देश का 56वां टाइगर रिजर्व, 2,829 वर्ग किलोमीटर में
कमेंट