Pakistan Cricket Board Chairman Mohsin Naqvi On Champions Trophy 2025: चैम्पियंस ट्रॉफी जो साल 2025 में आयोजित की जानी है उसके पाकिस्तान में होने पर अब भी सस्पेंस है. कारण ये है कि भारत ने आईसीसी से कह दिया है कि अगर अगर पाकिस्तान में चैम्पियंस ट्रॉफी का आयोजन किया जााता है, तो वो टूर्नामेंट में भाग नहीं लेगा. अब इस पूरे मामले में PCB (पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड) एक बार फिर गिड़गिड़ाया है.
पीसीबी के चीफ मोहसिन नकवी ने कहा कि बीसीसीआई ने जो पाकिस्तान में आयोजित होने वाली चैम्पियंस ट्रॉफी में भाग लेने से मना कर दिया है, इसे लकेर अभी आईसीसी से उन्हें कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली है. उन्होंने कहा कि टूर्नामेंट आयोजित करने को लेकर हम सीधे आईसीसी से संपर्क साधे हुए हैं. पाकिस्तानी वेबसाइट ‘डॉन’ के हवाले से प्रकाशित रिपोर्ट में नकवी के हवाले से कहा गया कि हमारा रुख साफ है. हम उसी पर टिके रहेंगे. यानी की पाकिस्तान टूर्नामेंट के आयोजन को लेकर अड़ गया है.
नकवी जो मंत्री भी हैं. उन्होंने पुष्टि की है कि पाकिस्तान ने आईसीसी को बीसीसीआई द्वारा अपनी टीम को पाकिस्तान ना भेजने के फैसले को लेकर एक एक पत्र भेजा है. हम टूर्नामेंट आयोजित करने को लेकर हम सीधे आईसीसी से संपर्क साधे हुए हैंऔर हम अभी भी उनसे जवाब का इंतजार कर रहे हैं. ताकी चीजों को आगे बढ़ाया जा सके. पीसीबी चीफ ने कहा है वो हाइब्रिड मॉडल की किसी भी संभावना से इंकार करते हैं.
हाइब्रिड’ मॉडल में भारत के सभी मैच किसी दूसरी जगह पर आयोजित किए जा सकते हैं संभवतः UAE में. जबकि टूर्नामेंट का बाकी हिस्सा पाकिस्तान में ही आयोजित होगा, लेकिन पीसीबी चीफ ने हाइब्रिड मॉडल की किसी भी संभावना से मना कर दिया है.इस बार 19 फरवरी से 9 मार्च तक चैम्पियंस ट्रॉफी खेली जानी है. बीसीसीआई ने इस महीने की शुरुआत में आईसीसी को स्पष्ट कर दिया था कि वह अपनी टीम को पाकिस्तान नहीं भेजेगा.
भारत की ओर से कहा गया था कि चाहता है कि उसके मैच किसी तीसरे देश में आयोजित कर दिए जाएं. आईसीसी से इस बारे में भारत से स्पष्टता मांगी है कि वो बताए कि उसे पाकिस्तान में खेलने से क्या आपत्ति है?
ये भी पढ़ें: दिल्ली-NCR में प्रदूषण ने की हालत खराब, आज कई क्षेत्रों में एक्यूआई पहुंचाा 500 के पार
कमेंट