ISRO News: एलन मस्क की कंपनी स्पेसएक्स ने भारतीय अंतरिक्ष एजेंसी इसरो की सैटेलाइट जीसैट-एन2 को सफलतापूर्वक पृथ्वी की कक्षा में पहुंचा दिया. स्पेसएक्स के रॉकेट फाल्कन 9 ने फ्लोरिडा के कानावेरल स्पेस स्टेशन से भारतीय सैटेलाइट को लॉन्च किया. इसरो की इस उपलब्धि पर केंद्रीयमंत्री जितेंद्र सिंह ने पूरी टीम को बधाई दी.
जितेन्द्र सिंह ने आज जीसैट-एन2 प्रक्षेपण का वीडियो जारी करते हुए जीसैट एन 2 के सफल प्रक्षेपण के लिए टीम इसरो और स्पेस एक्स को बधाई दी. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में इसरो और स्पेस एक्स के बीच सहयोग का उद्देश्य 14 साल के मिशन जीवनकाल के साथ, दूरदराज के क्षेत्रों के साथ-साथ इन-फ़्लाइट कनेक्टिविटी सहित इंटरनेट सेवाओं को बढ़ाना है.
जीसैट-एन2 सैटेलाइट से देश में ब्रॉडबैंड सेवाएं और बेहतर होंगी. इसके साथ इन-फ्लााइट कनेक्टिविटी सहित इंटरनेट सेवाएं बेहतर होगी. यह पहली बार है कि इसरो ने अपने सैटेलाइट को अंतरिक्ष में लॉन्च करने के लिए स्पेसएक्स की सुविधाएं लीं. उल्लेखनीय है कि इसरो ने 4700 किलोग्राम वजन वाले जीसैट-एन2 का निर्माण किया है. इसका मिशन जीवन 14 वर्ष है. यह विशुद्ध रूप से व्यावसायिक प्रक्षेपण है. इसका संचालन एनएसआईएल कर रहा है.
हिन्दुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें: Champions Trophy 2025: टूर्नामेंट के आयोजन को लेकर अड़ा पाकिस्तान, पीसीबी चीफ ने कही ये बात
कमेंट