पीएम नरेंद्र मोदी जी-20 शिखर सम्मेलन में भाल लेने के लिए ब्राजिल पहुंचे हुए हैं. उन्होंने यहां दुनियाभर के नेताओं से मिल रहे हैं. इसी कड़ी में पीएम मोदी ने आज ब्रिटेन के पीएम कीर स्टार्मर से भी मुलाकात की. इस दौरान पीएम मोदी ने कीर स्टार्मर पदभार ग्रहण करने पर बधाई दी. वहीं ब्रिटेन के पीएम कीर स्टार्मर पीएम मोदी को उनके तीसरे कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं दी.
उल्लेखनीय है कि दोनों नेता पहली बार मिले. मुलाकात के दौरान पीएम मोदी ने ब्रिटेन के पीएम के सामने विजय माल्या और नीरव मोदी जैसे भगोड़ों का मुद्दा उठाया.दोनों नेता इन भगोड़ों के माइग्रेशन से जुड़े प्रोसेस को तेज करने की जरूरत पर भी सहमत हुए हैं. कहा जा रहा है कि ब्रिटेन जल्द ही इन दोनों भगौड़ों पर एक्शन ले सकता है.
बता दें कि नीरव दीपक मोदी भारतीय बिजनेसमैन है.वो एक भारतीय मनी लॉन्ड्रिंग और धोखाधड़ी के मामले में देश से भागा फिर रहा है. नीरव दीपक मोदी पर भ्रष्टाचार, मनी लॉन्ड्रिंग, धोखाधड़ी और गबन के आरोप हैं. ये आरोप उस पर इंटरपोल और भारत सरकार ने लगाए है. पंजाब नेशनल बैंक के 2 अरब डॉलर के धोखाधड़ी मामले के एक केस में नीरव मोदी की जांच की जा रही है.
मार्च 2018 में सूचना मिली थी कि वो यूके में है और उसने वहां राजनीतिक शरण के लिए आवेदन दिया है. वहीं दूसरे भगौड़े विजय माल्या की बात करें तो वो भी भारतीय बिजनेसमैन और पूर्व सांसद है. उस पर किंगफिशर कंपनी के डूबने को लेकर भारतीय कानून के तहत ‘विलफुल डिफॉल्टर’ होने का आरोप है. इसमें मनी लॉन्ड्रिंग और हेराफेरी करने भी आरोपों को भी शामिल किया गया है.
ये भी पढ़ें:तिरुपति मंदिर से गैर-हिंदू कर्मचारियों की होगी छुट्टी? मिला VRS या अन्य सरकारी विभाग में ट्रांसफर का ऑप्शन
कमेंट