मुंबई: महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों से पहले नासिक जिला स्थित होटल रेडिसन ब्लू के एक कमरे में पुलिस ने छापा मारकर 1 करोड़ 98 लाख रुपये बरामद किया है. इस मामले की गहन छानबीन पुलिस की टीम कर रही है.
पुलिस के अनुसार नासिक के होटल रेडिसन ब्लू के एक कमरे में करोड़ों रुपये रखे होने की जानकारी चुनाव आयोग की टीम को मिली थी. इसी जानकारी के आधार पर चुनाव आयोग की टीम ने पुलिस के साथ होटल के कमरे में छापा मारा और यहां पांच सौ रुपये के नोटों के कई बंडल जब्त किए हैं.
सूत्रों ने बताया कि होटल का यह कमरा शिवसेना शिंदे समूह के नेता सदानंद नवले के नाम पर बुक किया गया था. फिलहाल इस मामले की छानबीन कर जा रही है.
हिन्दुस्थान समाचार
यह भी पढ़ें – सीमा पर अवैध खनन मामले में हाई कोर्ट ने AAP सरकार को फटकारा, पूछा-आप किसको बचा रहे हैं?
यह भी पढ़ें – सुक्खू सरकार को हाई कोर्ट से बड़ा झटका, दिल्ली में हिमाचल भवन की कुर्की का आदेश
कमेंट