Russia- Ukraine War: रूस के रक्षा मंत्रालय ने मंगलवार को कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन द्वारा युद्ध में अमेरिकी निर्मित हथियारों के यूक्रेनी उपयोग पर प्रतिबंधों में ढील देने के कुछ ही दिनों बाद यूक्रेन ने रूस के ब्रांस्क क्षेत्र में छह अमेरिकी निर्मित एटीएसीएमएस मिसाइलें दागीं.
समाचार एजेंसी द एसोसिएटेड प्रेस ने रूसी रक्षा मंत्रालय के हवाले से अपनी रिपोर्ट में कहा कि रूसी सेना ने एटीएसीएमएस के नाम से जाने जाने वाले पांच आर्मी टैक्टिकल मिसाइल सिस्टम को मार गिराया और एक और सिस्टम को नष्ट कर दिया. मंत्रालय ने कहा कि मलबा एक अनिर्दिष्ट सैन्य सुविधा के क्षेत्र में गिरा. रक्षा मंत्रालय ने कहा कि हालांकि मलबा गिरने से आग लग गई, लेकिन किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.
एपी की रिपोर्ट के अनुसार, यूक्रेन ने दावा किया कि उसने 18 नवंबर की आधी रात को ब्रांस्क में एक सैन्य हथियार डिपो पर अटैक किया. हालांकि उसने यह नहीं बताया कि उसने इस हमले में किन हथियारों का इस्तेमाल किया. यूक्रेनी जनरल स्टाफ ने बताया कि लक्षित क्षेत्र में कई विस्फोट सुने गए. बता दें कि पिछले दिनों बिडेन ने हथियारों पर सीमाओं को आसान किया और यूक्रेन को इजाजत दी की वो रूस के अंदर अधिक गहराई तक में हमले के लिए अमेरिका द्वारा दी गई लंबी दूरी की मिसाइलों का उपयोग कर सकता है.
ये फैसला उस घटनाक्रम के बाद किया गया, जिसमें रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने यूक्रेन की उत्तरी सीमा पर उत्तर कोरियाई सैनिकों की तैनाती की. ताकि यूक्रेनी बलों द्वारा जब्त किए गए कई क्षेत्रों को पुनः प्राप्त करने का प्रयास किया जा सके. वहीं रूस ने कहा है कि लंबी दूरी की अमेरिकी निर्मित मिसाइलों के उपयोग की अनुमति देने का अमेरिका का निर्णय यूक्रेन-रूस युद्ध में तनाव के एक नए दौर का प्रतीक है.
ये भी पढ़ें: Lokmanthan 2024: लोकमंथन’ का राष्ट्रपति मुर्मु करेंगी उद्घाटन, 21 से 24 नवम्बर तक भाग्यनगर में होगा आयोजन
कमेंट