Assam News: मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा की अध्यक्षता में मंगलवार को कैबिनेट की बैठक हुई. कैबिनेट बैठक में मुख्य रूप से लिये गये ऐतिहासिक निर्णय में बराक घाटी के करीमगंज जिले का नाम बदलने का निर्णय लिया गया. अब यह ‘श्रीभूमि’ जिला के रूप में जाना जाएगा.
साथ ही, पंचायत चुनाव के लिए वोटर तालिका 30 दिसंबर तक प्रकाशित करने का निर्णय लिया गया है. 10 फरवरी से पहले चुनाव करा लिए जाएंगे. जनवरी माह के पहले सप्ताह में चुनाव की तिथि की घोषणा होगी. चुनाव दो चरणों में होगा. मुख्यमंत्री डॉ. सरमा ने कैबिनेट बैठक के बाद एक संवाददाता सम्मेलन में बताया कि आज कैबिनेट बैठक में मुख्य रूप से लिये गये ऐतिहासिक निर्णय में बराक घाटी के करीमगंज जिले का नाम बदलने का निर्णय लिया गया.
मुख्यमंत्री डॉ. सरमा ने बताया कि अब यह ‘श्रीभूमि’ जिला के रूप में जाना जाएगा. उन्होंने कहा कि राज्य में पांच वर्ष पहले इनवेस्टमेंट सम्मिट हुआ था. उसके बाद नहीं हुआ. लेकिन राज्य में दूसरी बार आगामी 26 फरवरी को प्रधानमंत्री की उपस्थिति में असम इनवेस्टमेंट एंड इनफ्रास्ट्रक्चर सम्मिट होगा.
हिन्दुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें: नवजात को सार्वजनिक स्थानों पर स्तनपान कराने के लिए व्यवस्थागत नीति बनाए केंद्र सरकारः सुप्रीम कोर्ट
कमेंट