Maharashtra And Jharkhand Assembly Election 2024: महाराष्ट्र और झारखंड में वोटिंग खत्म हो चुकी है. महाराष्ट्र विधानसभा की 288 सीटों के चुनाव में बुधवार शाम 5 बजे तक औसतन 58.22 प्रतिशत मतदान हुआ. इनमें गढ़चिरौली जिले में सर्वाधिक 69.63 प्रतिशत और मुंबई शहर में सबसे कम 49.07 प्रतिशत मतदान दर्ज हुआ.
मतदान के दौरान कई जिलों में ईवीएम में गड़बड़ी, ईवीएम तोड़े जाने, चुनाव अधिकारी पर हमला होने की छिटपुट घटनाएं भी हुईं. इन छिटपुट घटनाओं को छोड़ दें तो राज्य में मतदान शांतिपूर्ण रहा. राज्य निर्वाचन अधिकारी के अनुसार महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए मतदान सुबह 7 से शाम 5 बजे तक चला. कई मतदान केंद्रों पर शाम 5 बजे तक मतदाताओं की भारी भीड़ देखी गयी, जिससे मतदान 6 बजे से अधिक देर तक जारी रहा.
अहमदनगर जिले में 61.95 प्रतिशत, अकोला जिले में 56.16 प्रतिशत, अमरावती जिले में 58.48 प्रतिशत, छत्रपति संभाजी नगर जिले में 60.83 प्रतिशत, बीड जिले में 60.62 प्रतिशत, भंडारा जिले में 65.88 प्रतिशत, बुलढाणा जिले में 62.84 प्रतिशत, चंद्रपुर जिले में 64.48 प्रतिशत, धुले जिले में 59.75 प्रतिशत, गढ़चिरौली जिले में 69.63 प्रतिशत, गोंदिया जिले में 65.09 प्रतिशत, हिंगोली जिले में 61.18 प्रतिशत, जलगांव जिले में 54.69, जालना में 64.17 प्रतिशत, कोल्हापुर जिले में 67.97 प्रतिशत, लातूर जिले में 61.43 प्रतिशत, मुंबई शहर जिले में 49.07 प्रतिशत, मुंबई उपनगर जिले में 51.76 प्रतिशत, नागपुर जिले में 56.06 प्रतिशत, नांदेड़ में 55.88 प्रतिशत, नंदुरबार में 63.72 प्रतिशत, नासिक में 59.85 प्रतिशत, उस्मानाबाद जिले में 58.59 प्रतिशत, पालघर जिले में 59.31 प्रतिशत, परभणी जिले में 62.73 प्रतिशत, पुणे जिले में 54.09 प्रतिशत, रायगढ़ जिले में 61.01 प्रतिशत, रत्नागिरी जिले में 60.35 प्रतिशत, सांगली में 63.28 प्रतिशत, सतारा में 64.16 प्रतिशत, सिंधुदुर्ग में 62.06 प्रतिशत, सोलापुर में 57.09 प्रतिशत, ठाणे जिले में 49.76 प्रतिशत, वर्धा में 63.50 प्रतिशत, वाशिम जिले में 57.42 प्रतिशत, यवतमाल जिले में 61.22 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया.
मतदान के दौरान वर्धा विधानसभा क्षेत्र में एनसीपी (एससी) के उम्मीदवार नीतेश कराले की अज्ञात कार्यकर्ताओं ने पिटाई कर दी. इसकी शिकायत नीतेस कराले ने स्थानीय पुलिस स्टेशन मे दर्ज करवायी है. इसी तरह संभाजी नगर जिले के अल्फांसो मतदान केंद्र में गड़बडी का आरोप निर्दलीय उम्मीदवार राजीव शिंदे ने लगाया था और वहीं प्रदर्शन करने लगे थे लेकिन पुलिस ने लाठीचार्ज कर राजीव शिंदे सहित उनक कार्यकर्ताओं को मतदान केंद्र से हटा दिया था और मतदान प्रक्रिया पूरी की गई. इसी तरह बारामती विधानसभा क्षेत्र में एनसीपी (सीपी) के उम्मीदवार युगेंद्र पवार की मां ने मतदान प्रक्रिया में गड़बड़ी किए जाने का आरोप लगाया था, लेकिन एनसीपी (अजीत पवार) ने इसका खंडन करते हुए कहा कि मतदान प्रक्रिया सही तरीके से चल रही है. इसी तरह बीड़ में चार ईवीएम तोड़े जाने, मतदान केंद्र प्रमुख पर हमला किए जाने की घटना दर्ज की गई है. इस घटना में अज्ञात आरोपित अभी भी फरार हैं.
वहीं झारखंड में शाम 5 बजे तक 67.59 प्रतिशत औसत मतदान हुआ, जो 2019 के विधानसभा चुनावों में इन विधानसभा क्षेत्रों में हुए 67.04 प्रतिशत औसत मतदान से अधिक है. झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में बुधवार को शाम पांच बजे तक 12 जिलों की 38 सीटों पर 67.59 प्रतिशत मतदान हुआ. यह जानकारी अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी डॉ नेहा अरोड़ा ने दी.
38 सीटों पर मतदान प्रतिशत
महेशपुर -79.4
नाला- 78.75
सारठ -77.94
सिल्ली-76.7
मधुपुर -75.72
पाकुड़-75.05
शिकारीपाड़ा-74.31
जामताड़ा-74.21
लिट्टीपाड़ा-73.05
गांडेय-72.83
चंदनक्यारी-72.13
रामगढ़-71.98
जामा-71.27
जरमुंडी-71.22
टुंडी-71.12
सिंदरी-70.87
डुमरी-70.7
दुमका-70.39
निरसा-70.25
खिजरी-69.2
गोड्डा-68.39
पोड़ैयाहाट-68.35
गोमिया-67.68
गिरिडीह-67.12
बरहेट-66.13
देवघर-65.76
बोरियो-65.72
राजमहल-65.25
महगामा-65.11
बगोदर-64.99
मांडू-64.41
बाघमारा-64.01
बेरमो-63.58
धनवार-60.87
जमुआ-60.06
झरिया-55.23
धनबाद-52.31
बोकारो-50.52
ये भी पढ़ें: नवजात को सार्वजनिक स्थानों पर स्तनपान कराने के लिए व्यवस्थागत नीति बनाए केंद्र सरकारः सुप्रीम कोर्ट
कमेंट