Maharashtra Election 2024: महाराष्ट्र में आज वोटिंग हो रही है, लेकिन बीते कल मंगलवार को एनसीपी (SP) की नेता और लोकसभा सांसद सुप्रिया सुले और महाराष्ट्र कांग्रेस के अध्यक्ष नाना पटोले पर एक बड़ा आरोप लगाया गया. पूर्व आईपीएस ने आरोप लगाते हुए कहा कि इन दोनों नेताओं ने साल 2018 में बिटकॉइन की हेराफेरी की. अब उसी पैसे का उपयोग 2024 में हो रहे राज्य विधानसभा चुनाव में कर रहे हैं. पूर्व आईपीएस के आरोपों के बाद बीजेपी ने इसे बड़ा मुद्दा बना लिया. है
भाजपा सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके एनसीपी (एसपी) नेता सुप्रिया सुले और महाराष्ट्र कांग्रेस प्रमुख नाना पटोले पर महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजों को महा विकास अघाड़ी (एमवीए) के पक्ष में बदलने के लिए अवैध बिटकॉइन लेनदेन में शामिल होने का आरोप लगाया. वहीं बारामती सांसद ने आरोपों से इनकार किया और कहा कि भाजपा “घटिया राजनीति” कर रही है.
सुधांशु त्रिवेदी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि बहुत गंभीर और चिंताजनक तथ्य सामने आए हैं जो एमवीए के भ्रष्टाचार को धीरे-धीरे उजागर कर रहे हैं और यह स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव के बारे में एक गंभीर सवाल है.सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि नाना पटोले, सुप्रिया सुले, पुलिस कमिश्नर अमिताभ गुप्ता और डीलर अमिताभ के बीच वॉयस नोट्स का आदान-प्रदान हुआ है.
सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि एक डीलर ने एक पूर्व पुलिस अधिकारी से संपर्क किया,जो पहले जेल जा चुका था और उसे बताया कि वह (कथित डीलर) बिटकॉइन के कुछ लेनदेन नकद में करना चाहता था. पुलिस अधिकारी ने उसके अनुरोध को अस्वीकार कर दिया. लेकिन डीलर ने उसे कुछ हद तक समझाने की कोशिश की. इस मामले में ‘बड़े लोग’ शामिल थे और उन्होंने कथित तौर पर नाना पटोले और सुप्रिया सुले का नाम लिया. जब पुलिस अधिकारी ने इस पर कोई भरोसा नहीं दिखाया, तो डीलर ने उन्हें ऑडियो क्लिप भेजा.उन्होंने पूर्व पुलिस अधिकारी और डीलर के बीच हुई चैट के स्क्रीनशॉट भी साझा किए, जिसमें एमवीए नेताओं द्वारा चुनाव के लिए धन की आवश्यकता का उल्लेख किया गया है.
बीजेपी ने कांग्रेस पार्टी से पूछे सवाल
क्या कांग्रेस के नेता बिटकॉइन के किसी भी प्रकार के लेनदेन में शामिल है या नहीं ?
डीलर गौरव मेहता की बात कर रहा है, सुप्रिया सुले का नाम ले रहा है, क्या गौरव नामक व्यक्ति से उनका कोई संपर्क है?
इस प्रकार का कोई भी संवाद किसी भी व्यक्ति से हुआ है या नहीं?
आवाज को लेकर सामने आकर बताना होगा. बड़े लोग शामिल होने का दावा है, ये कौन बड़े लोग है?
चुनाव जीतने की कोई संभावना भी देख रहे होते तो यह काम कभी भी ना करते, साफ दिखता है की ये चुनाव हार रहे हैं?
डिजिटल इंडिया मोदी लाए लेकिन ये सब तो हाई टेक हो रहा था. कॉइन नहीं बिटकॉइन का मामला है क्या?
वहीं बारामती सांसद ने सुधांशु त्रिवेदी द्वारा लगाए गए आरोपों से इनकार किया और भाजपा पर “सस्ती राजनीति” का सहारा लेने का आरोप लगाया. आरोपों को खारिज करते हुए सुप्रिया सुले ने कहा कि वह किसी भी समय और किसी भी मंच पर भाजपा के राज्यसभा सांसद से बहस के लिए तैयार हैं.उन्होंने कहा, ”यह सब अटकलें और संकेत हैं और मैं भाजपा के किसी भी प्रतिनिधि के साथ उनकी पसंद के समय और तारीख पर सार्वजनिक मंच पर बहस के लिए तैयार हूं.”
ये भी पढ़ें: महाराष्ट्र की सभी और झारखंड की 38 सीटों पर मतदान शुरू, पीएम मोदी ने लोकतंत्र के उत्सव की रौनक बढ़ाने का किया आह्वान
कमेंट