Delhi AQI Today: दिल्ली की हवा में पिछले कई दिनों से जहर घुला हुआ है. पिछले कई दिनों से राज्य में हवा की गुणवत्ता में गिरावट दर्ज की जा रही है, लेकिन आज सुबह हवा की गुणवत्ता कुछ सुधरी है. राष्ट्रीय राजधानी में बुधवार को सुबह एक्यूआई 500 से नीचे दर्ज किया गया. पहले दिल्ली का एक्यूआई गंभीर प्सस की श्रेणी में दर्ज किया जा रहा था. अब ये गंभीर श्रेणी में आ गया है.सुबह 6 बजे दिल्ली का 24 घंटे का ओवराल AQI 422 दर्ज किया गया.
ये एक्यूआई हवा की गंभीर श्रेणी में आता है.राज्य में प्रदूषण तो कम हुआ है, लेकन अभी भी 38 में से लगभग एक दर्जन स्टेशन “गंभीर प्लस” श्रेणी में हैं. रोहिणी, वजीरपुर, आनंद विहार, अशोक विहार, बवाना, नरेला, मुंडका, अलीपुर, जहांगीर पुरी, सोनिया विहार और अशोक विहार जैसे स्टेशनों में अब भी 24 घंटे का एवरेज एक्यूआई 450 के पार ही दर्ज किया जा रहा है.
दिल्ली के अलीपुर में एक्यूआई 463, आनंद विहार में 454, अशोक विहार में 457, बवाना में 457, मुंडका में 463, नरेला में 453, ओखला फेज-2 में 407 और पंजाबी बाग में में 440 दर्ज किया गया है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, दिल्ली में बुधवार को न्यूनतम तापमान गिरकर 12.2 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है, जो इस मौसम का सबसे कम तापमान है. वहीं आज दिल्ली में घना कोहरा भी देखने को मिल सकता है.
ये भी पढ़ें: BJP ने महाराष्ट्र में फोड़ा क्रिप्टोकरेंसी का बम, सुप्रिया सुले और नाना पटोले पर लगाया बिटकॉइन की हेराफेरी का आरोप
कमेंट