Maharashtra Assembly Election: महाराष्ट्र में आज (20 नवंबर) सभी 288 विधानसभा सीटों (Maharashtra Assembly Election) पर वोटिंग चल रही है. इसी बीच राज्य में दो खास मु्द्दों पर राजनीतिक हलचल तेज हो गई है. दरअसल, सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर एक ओडियो क्लिप खूब तेजी से वायरल हो रहा है. जिसको लेकर दावा किया जा रहा है कि इसमें जो आवाज सुनाई दे रही है वह महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले और सुप्रीया सुले की है. हालांकि ऋतम् इस ऑडियो क्लिप की कोई पुष्टिक नहीं करता है. वहीं दूसरा मुद्दा कैश फॉर वोट से जुड़ा है. बहुजन महाविकास अघाड़ी ने बीते दिन मंगलवार को भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव पर कैश फॉर वोट के आरोप लगाए थे.
रवींद्रनाथ पाटिल पूर्व आईपीएस ने NCP (शरद पवार) गुट की नेता सुप्रिया सुले और नाना पटोले पर चुनावों के लिए धन जुटाने के लिए बिटकॉइन घोटाले की आय का उपयोग करने का आरोप लगाया है. लेकिन सुप्रिया सुले ने आज (बुधवार) को अपने ऊपर पर लगे सभी आरोपों को साफ झूठ बताया है. साथ ही उन्होंने कहा कि मैंने मानहानि और अपराधिक केस का मामला दर्ज करवाया है. आगे उन्होंने सुधांशु त्रिवेदी के द्वारा उन पर लगाए पर आरोपो का पलटवार करते हुए कहा कि मैं कहीं और किसी भी मंच पर उनके (सुधांशु त्रिवेदी) द्वारा लगाए गए 5 आरोपो का जवाब देने को तैयार हूं.
अजीत पवार का बड़ा दावा
#WATCH | On allegations against Supriya Sule and Nana Patole, Maharashtra Deputy CM and NCP candidate from Baramati Assembly constituency, Ajit Pawar says “Whatever audio clip is being shown, I just know that I have worked with both of them. One of them is my sister and the other… pic.twitter.com/wgoEJrAFya
— ANI (@ANI) November 20, 2024
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही ऑडियो क्लिप और बिटकॉइन विवाद पर महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम और सुप्रिया सुले अजीत पवार ने बड़ा दावा करते हुए कहा कि मैं इस आवाज को पहचानता हूं. एक आवाज मेरी बहन की है और दूसरी आवाज उसकी है जिसके साथ मैंने काफी लंबे समय तक काम किया है. आगे उन्होंने कहा कि मामले की अच्छी से जांच होगी और असलियत सबके सामने आएगी.
#WATCH | Baramati: On Ajit Pawar’s statement regarding allegations against her and Nana Patole, NCP-SCP MP Supriya Sule says “He is Ajit Pawar, he can say anything. ‘Ram Krishna Hari’…” https://t.co/45nndipyEy pic.twitter.com/Zyc4GOPfRc
— ANI (@ANI) November 20, 2024
लेकिन सुप्रिया सुले ने अजीत पवार द्वारा अपने ऊपर लगाए सभी आरोपों का खंडन करते हुए कहा कि वह अजीत पवार है, वह कुछ भी बोल सकते हैं. राम कृष्ण हरि.
बिटकॉइन विवाद पर बोले उपमुख्यमंत्री फडणवीस
#WATCH | Nagpur: On alleged ‘cash for vote’ controversy around BJP’s Vinod Tawde and audio clips of NCP-SCP’s Supriya Sule & Congress’ Nana Patole, Maharashtra Deputy CM Devendra Fadnavis, says, “As far as Vinod Tawde is concerned, I made it clear yesterday too that neither did… pic.twitter.com/YjtQFCKazC
— ANI (@ANI) November 20, 2024
महाराष्ट्र में चल रहे विधानसभा चुनाव में अपना वोट देने के बाद मीडिया से बिटकॉइन विवाद और कैश फॉर वोट विवाद पर उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि विनोद तावड़े ने न कोई पैसा बांटा है और न ही उनके पास कोई पैसा है. जानबूझकर एक विवाद की हवा देकर बढ़ाया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: BJP ने महाराष्ट्र में फोड़ा क्रिप्टोकरेंसी का बम, सुप्रिया सुले और नाना पटोले पर लगाया बिटकॉइन की हेराफेरी का आरोप
कमेंट