Ram Mandir News: श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में प्रभु श्री रामलला सरकार के अपने भव्य मंदिर में विराजमान होने के उपरान्त यह पहली शीत ऋतु है. इसी के दृष्टिगत अब प्रभु सौम्य ऊनी वस्त्र धारण करना प्रारंभ कर दिए हैं. श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने बताया कि आज के शुभवस्त्रम् में विशेष रूप से गुजरात की पटोला इक्कत सिल्क से बने पटुका और लद्दाख के पश्मीना से निर्मित अंग्वस्त्र श्रीरामलला प्रभु की शोभा को विस्तार दे रहे हैं.
श्रीराम लला को अगहन की पंचमी आज से रजाई उढ़ाई जाएगी. आज से गुनगुने जल से स्नान भी प्रारम्भ हो गया है और भोग में से ठंडी चीजें हटाई दी गई हैं और गरमी पहुंचाने वाला भोग तैयार किया जाता है.आज से ही आवश्यकतानुसार कंबल अथवा रजाई का उपयोग भी होगा . मन्दिर के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येन्द्र दास महाराज ने बताया कि सर्दी बढ़ने के साथ-साथ जैसे हम लोगों के खान-पान, पहनावे में धीरे-धीरे परिवर्तन होता है वैसे प्रभु राम लला के भोग और वस्त्रों में बदलाव होता है.
आम तौर पर अगहन की पंचमी से श्री विग्रह को रजाई उढ़ाई जाती है. तभी से प्रभु को स्नान कराने के लिए गुनगुने पानी का उपयोग किया जाता है. इसी अनुसार भोग में सर्द चीजें हटाकर अधिक ठंड बढ़ने पर ब्लोवर भी लगाया जाता है.उन्होंने बताया कि सर्दी बढ़ने के साथ-साथ जैसे हम लोगों के खान-पान, पहनावे में धीरे-धीरे परिवर्तन होता है. वैसे ही प्रभु रामलला के भोग और वस्त्रों में बदलाव होता है.
हिन्दुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें: दिग्गज कंपनियों के कमजोर नतीजों से टूटा शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट में लगभग 10 प्रतिशत की आई गिरावट
कमेंट