Maharashtra Exit Poll: महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों के लिए वोटिंग खत्म हो चुकी है. शाम 5 बजे तक महाराष्ट्र में 58.22 प्रतिशत मतदान हुआ है. मतदान के खत्म होने के साथ ही उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में कैद हो गई. नतिजे 23 नवंबर को आएंगे, लेकिन उससे पहले आ गए हैं एग्जिट पोल. MATRIZE के एग्जिट पोल के आकंड़े सामने आ गए हैं.
MATRIZE ने महायुति को 150-170 सीटों के बीच मिलने की संभावना जताई है. इसमें एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना और अजीत पवार के नेतृत्व वाली राकांपा शामिल है. वहीं एमवीए को 110-130 सीटें दी हैं, जिसमें कांग्रेस, उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली सेना यूबीटी और शरद पवार की एनसीपी गुट शामिल है.
वहीं Chanakya Strategies के एग्जिट पोल ने महराष्ट्र में महायुति को 152 से 160, एमवीए गठबंधन को 130 से 138 सीटें मिलने का अनुमान जताया है, जबकि अन्य को 6 से 8 सीटें मिल सकती हैं. राज्य में बहुमत का आंकड़ा 145 है. राज्य में प्रमुख मुकाबले में सत्ताधारी महायुति (भाजपा, शिंदे गुट, अजित गुट) और विपक्षी MVA गठबंधन (उद्धव गुट, शरद पवार गुट और कांग्रेस) है.
ये भी पढ़ें: Ram Mandir भगवान रामलला आज से ओढ़ेंगे रजाई, गुनगुने जल से स्नान कराना भी किया गया शुरू
कमेंट