Jharkhand Exit Poll: झारखंड में आज दूसरे चरण की 38 सीटों पर मतदान खत्म हो चुका है. राज्य में शाम 5 बजे तक 67.59 फीसदी मतदान दर्ज किया गया. वहीं पहले चरण में 43 सीटों पर 13 नवंबर को मतदान हुआ था. पहले चरण में 66.18% से ज्यादा वोटिंग हुई थी.अब वोटिंग के खत्म होने के बाद एग्जिट पोल आने लगे है.
MATRIZE के एग्जिट पोल को देखें तो झारखंड में इस इंडिया गठबंधन को बड़ा झटका लगता नजर आ रहा है. MATRIZE के एग्जिट पोल के आंकड़ो के मुताबिक राज्य में बीजेपी नित एनडीए गठबंधन की सरकार बनने जा रही है. MATRIZE एग्जिट पोल के आंकड़ों के अनुसार झारखंड की 81 में से 46 सीटों को जीतने में बीजेपी नित एनडीए गठबंधन सफल हो सकता है.
वहीं इंडिया गठंबधन को सिर्फ 29 सीटों से संतोष करना पड़ सकता है. वहीं, 6 सीटें अन्य दलों के खाते में जाने की संभावना भी एग्जिट पोल में जताई गई है. बता दें कि झारखंड में दो चरणों में मतदान हुआ है, जिसके नतीजे 23 नवंबर को आएंगे.
ये भी पढ़ें: महाराष्ट्र का पहला एग्जिट पोल आया सामने, महायुति की हो रही वापसी, इतनी सीटें मिलने का है अनुमान
कमेंट