कानाडा और भारत के रिश्तों में तनाव दिनों दिन और गहरा होता जा रहा है. उल्लेखनीय है कि कनाडा खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या से भारतीय सरकारी एजेंटों के जुड़े होने का आरोप लगाता रहा है. लेकिन अब तो उसने हद कर दी है. दरअसल, एक कनाडाई मीडिया की रिपोर्ट में दावा किया गया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या की साजिश की जानकारी थी.
हालांकि, केंद्र सरकार ने बुधवार को कनाडाई मीडिया की उस रिपोर्ट को खारिज कर दिया. विदेश मंत्रालय ने एक बयान में ऐसी मीडिया रिपोर्टों को “हास्यास्पद करार दिया. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जयसवाल ने कहा कि सरकार की ओर से आम तौर पर ऐसी मीडिया रिपोर्टों पर टिप्पणी नहीं की जाती, लेकिन कनाडा सरकार के एक सुत्र ने अखबार को जो हास्यास्पद बयान दिए हैं, उन्हें उसी अवमानना के साथ खारिज कर देना चाहिए, जिसके वो हकदार हैं.
रणधीर जयसवाल ने कहा कि हमारे पहले से ही तनाव से भरे रिश्तों में इस तरह के बदनामी भरे अभियान और अधिक हानि पहुंचाते हैं. दरअसल कनाडाई मीडिया रिपोर्ट में ये दावा किया गया है कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या की साजिश रची थी. बाद में पीएम मोदी ने विदेश मंत्री एस जयशंकर और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल को भी योजना के बारे में बताया गया था. कनाडाई मीडिया रिपोर्ट में ये दावा एक अज्ञात कनाडाई राष्ट्रीय सुरक्षा अधिकारी के हवाले से किया गया है.
हाला्ंकि, रिपोर्ट यह भी कहती है कि कनाडा के पास इस दावे के समर्थन में कोई सबूत नहीं है. कनाडाई मीडिया रिपोर्ट में अज्ञात अधिकारी के हवाले से कहा गया है कि जब भारत के तीन वरिष्ठ राजनीतिक हस्तियों ने ये कदम उठाया होगा तो इसकी जानकारी पीएम मोदी को जरूर दी होगी. ये कल्पना से परे है कि आगे बढ़ने से पहले उन्होंने पीएम मोदी से टार्गेटेड हत्याओं पर चर्चा नहीं की होगी.
ये भी पढ़ें: CBSE ने जारी की 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा की डेटशीट, 15 फरवरी से शुरू होंगे एग्जाम
कमेंट