Gautam Adani Update: अमेरिका में भारतीय अरबपति और अडानी के चैयरमैन गौतम अडानी पर उनके कंपनी के निवशकों के साथ धोखाधड़ी के गंभीर आरोप लगे हैं. अडानी पर आरोप है कि उनकी कंपनी को कॉन्ट्रैक्ट मिल जाए इसके लिए उन्होंने 265 मिलियन डॉलर करीब 2236 करोड़ रुपये की रिश्वत दी और उसे छिपाया.
दरअसल ये पूरा मामला डानी ग्रुप की कंपनी अडानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड और एक अन्य फर्म से संबंधित है. अमेरिका में सिक्योरिटी एंड एक्सचेंज कमीशन ने आरोप लगाए कि अडानी और उनके भतीजे सागर अडानी सहित सात अन्य प्रतिवादियों ने 20 वर्षों में 2 बिलियन डॉलर का लाभ देने वाले अनुबंध प्राप्त करने और भारत की सबसे बड़ी सौर ऊर्जा संयंत्र परियोजना विकसित करने के लिए भारत सरकार के अधिकारियों को लगभग 265 मिलियन डॉलर की रिश्वत देने पर सहमति व्यक्त की.
साथ ही ये भी आरोप लगाया कि यह भी कहा कि अडानी और अडानी ग्रीन एनर्जी के एक अन्य कार्यकारी, पूर्व सीईओ विनीत जैन ने ऋणदाताओं और निवेशकों से अपने भ्रष्टाचार को छिपाकर ऋण और बांड में 3 बिलियन डॉलर से अधिक जुटाए. ये पूरा मामला अरबों डॉलर के लाभ से संबंधित है. ऐसा दावा किया गया है.अधिकारियों को ये रिश्वत 2020 से 2024 के बीच दिए जाने का लगाया गया है.
ये भी पढ़ें:अब तो ट्रूडो सरकार ने हदें की पार… पीएम मोदी पर लागाया ओछा आरोप, भारत ने लगाई लताड़
कमेंट