Share Market News Today: गौतम अडानी पर अमेरिका में रिश्वतखोरी के आरोप दायर करने के बाद 21 नवंबर को अडानी समूह के शेयरों में गिरावट आई. अडानी एंटरप्राइजेज, अडानी ग्रीन एनर्जी और अडानी एनर्जी सॉल्यूशंस के शुरुआती कारोबार में 10-20 प्रतिशत तक की गिरावट दर्ज की गई. अडानी एंटरप्राइजेज के शेयर 10 प्रतिशत की गिरावट के साथ 2,539.35 रुपये पर निचले सर्किट पर आ गए.
वहीं अडानी ग्रीन एनर्जी का शेयर 17 फीसदी की गिरावट के साथ 1,172.5 रुपये पर गया. अडानी एनर्जी सॉल्यूशंस 20 प्रतिशत गिरकर 697.25 रुपये पर निचले सर्किट पर आ गया. अमेरिकी अभियोजकों ने गौतम अडाणी पर सोलर कॉन्ट्रैक्ट के लिए 2236 करोड़ रुपये की रिश्वत देने और अंतरराष्ट्रीय निवेशकों को गुमराह करने का आरोप लगाया है. अडानी समूह के शेयरों में गिरावट के साथ ही शेयर बाजार में एक बार फिर गुरुवार को बड़ी गिरावट देखने को मिली. Sensex-Nifty खुलने के साथ ही गिर गए.
30 शेयरों वाला बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स लाल निशान पर ओपन हुआ. इसके बाद कुछ ही मिनटों में 400 अंक उछलकर 77,110 के लेवल पर जा पहुंचा. इसके साथ ही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 124 अंक फिसल गया और 23383 के स्तर पर आ गया. जैसे- जैसे बाजार में कारोबार बढ़ा ये गिरावट और तेज होती दिखी. सेंसेक्स 600 अंक से ज्यादा टूट गया. इससे पहले मंगवार को सेंसेक्स 1000 अंक चढ़ा था, लेकिन कारोबार के आखिरी घंटों में ये अचानक गिर गया.
मंगलवार को Sensex 239.38 अंक की तेजी लेकर 77,578.38 के स्तर पर बंद हुआ था. सेंसेक्स दिन के हाई लेवल से 850 अंक तक फिसलकर बंद हुआ था. निफ्टी 23,518.50 के स्तर पर बंद हुआ था.
ये भी पढ़ें: PM मोदी को मिला गुयाना का सर्वोच्च सम्मान ‘द ऑर्डर ऑफ एक्सीलेंस’, डोमिनिका अवॉर्ड ऑफ ऑनर’ से भी नवाजा गया
कमेंट