उत्तर प्रदेश के संभल में जामा मंस्जिद में श्री हरि मंदिर होने को लेकर शुरू हुआ विवाद अब पूरे देश की खबरों में आ गया है. कोर्ट की तरफ से सर्वे की मंजूरी मिलने के बाद इस मस्जिद का सर्वेक्षण शुरू कर दिया गया है. इस दौरान शांति व्यवस्था को बनाए रखने के लिए भारी संख्या में सुरक्षा बल तैनात किया गया है.
संभल की जामा मस्जिद को लेकर हिंदू पक्ष का दावा है कि यहां पहले हरिहर मंदिर हुआ करता था जो की हिंदू धर्म की आस्था के महत्वपूर्ण केंद्रों में से था, बाद में इसके कुछ भाग को तोड़कर यहां मस्जिद बनाई गई. वहीं मुस्लिम पक्ष का दावा है कि यह उनकी ऐतिहासिक मस्जिद है जोकि इलाके की सबसे पुरानी इमारतों में से एक है. इस मामले को सुप्रीम कोर्ट के वकील विष्णु शंकर जैन ने चंदौसी सिविल कोर्ट में पेश किया. दोनों पक्षों को सुनने के बाद अदालत ने सर्वेक्षण के लिए एडवोकेट कमीशन नियुक्त किया है.
वहीं कोर्ट के आदेशानुसार एडवोकेट कमीशन द्वारा मस्जिद के भीतरी हिस्सों की वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी की गई. हिंदू पक्ष का कहना है कि इस मस्जिद को मंदिर के ऊपर खड़ा किया गया है इसलिए वहां मंदिर के कुछ अवशेष मिल सकते हैं. इसी को आधार मानते हुए कोर्ट की तरफ से सर्वेक्षण के आदेश दिये गए हैं. इसे लेकर संभल प्रशासन हाई अलर्ट पर है जिसे लेकर मस्जिद के मुख्य द्वारों पर आरआरएफ के जावानों और रास्तों पर बैरिकेडिंग ललगाकर पुलिस बलों को तैनात किया गया है.
संवेदनशील इलाकों में शांति बना रखने को लेकर PAC को भी तैनात किया गया है. वहीं प्रशासन की तरफ से भी सोशल मीडिया जैसी जगहों पर नजर रखी जा रही है. ऐसे में अफवाह फैलाने वाले अराजक तत्वों पर सख्त कार्रवाही की तैयारी की गई है.
इस मामले पर एडवोकेट विष्णुशंकर जैन की तरफ से कहा गया कि हरिहर मंदिर हमारी आस्था के प्रमुख केंद्रों में से एक है. प्रचलित धार्मिक मान्यताओं के अनुसार यह कल्कि की जन्म भूमि है आने वाले समय में कल्कि अवतार यही पर होगा. इस मस्जिद का निर्माण 1529 में बाबर ने करवाया था तब यहां पर मौजूद मंदिर को तोड़कर यहां मस्जिद खड़ी की गई थी. ऐसे में सर्वेक्षण होना जरूरी है इसके बाद सारा सच सामने आ जाएगा. यह जगह ऐतिहासिक होने के चलते एएसआई द्वारा संरक्षित है जिस पर कोई स्वामित्व का भी दावा नहीं कर सकता.
यह भी पढ़ें – Karnataka: वक्फ बोर्ड के खिलाफ वकील, बिल के समर्थन में आया मैसूर बार एसोसिएशन
यह भी पढ़ें – यूपी में यमुना एक्सप्रेसवे पर दर्दनाक सड़क हादसा, ट्रक से टकराई डबल डेकर बस, 5 की मौत
कमेंट