Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली में होने वाले विधानसभा चुनाव (Delhi Assembly Election) के लिए आम आदमी पार्टी (AAP) ने अपने 11 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. आप पार्टी द्वारी जारी लिस्ट में 6 नाम ऐसे प्रत्याशियों के शामिल हैं, जो हाल में कांग्रेस और भाजपा छोड़ आप में शामिल हुए हैं. साथ ही पार्टी ने कुछ नेताओं के टिकट काटे भी गए हैं.
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने अपने विधायकों की पहली लिस्ट की जारी l आप वरिष्ठ नेता @AapKaGopalRai जी की प्रेस वार्ता l LIVE https://t.co/5gkqjcz2Iy
— Aam Aadmi Party Delhi (@AAPDelhi) November 21, 2024
इन उम्मीदवारों को पार्टी ने दी टिकट
AAP releases the first list of 11 candidates for 2025 Delhi elections. Former BJP leaders Brahm Singh Tanwar, Anil Jha and BB Tyagi as well as former Congress leaders Chaudhry Zubair Ahmad, Veer Dhingan and Sumesh Shokeen who joined AAP recently also included in the list.
— ANI (@ANI) November 21, 2024
आम आदमी पार्टी ने छतरपुर सीट से ब्रह्म सिंह तंवर को टिकट दी है. तंवर ने हाल ही में आम आदमी पार्टी का दामन थामा है. बता दें, ब्रह्म सिंह तंवर बीजेपी के दिग्गज नेताओं में से एक हैं. वह तीन बार विधायक भी बन चुके हैं.
दिल्ली की सबसे हॉट सीट मटियाला से मौजूदा विधायक गुलाब सिंह का टिकट काटा है. और इस बार सुमेश शौकीन पर दांव लगाते हुए उन्हें चुनावी मैदान में उतारा है.
बदरपुर सीट से राम सिंह को उम्मीदवार चुना है.
लक्ष्मी नगर विधानसभा सीट से बीबी त्यागी को आप ने उम्मीदवार बनाया है. आपको बता दें, बीबी त्यागी ने हाल ही में बीजेपी छोड़ AAP में शामिल हुए थे.
सीमापुरी सीट से आप ने कांग्रेस पार्टी से आए नेता वीर सिंह धींगान को टिकट दिया है.
घोंडा सीट से गौरव शर्मा चुनाव लड़ेंगें.
रोहतास नगर से AAP ने सरिता सिंह को टिकट दी है.
विश्वास नगर सीट से दीपक सिंघला को उम्मीदवार चुना है.
करावल नगर सीट से AAP नेता मनोज त्यागी को प्रत्याशी चुना है.
ये भी पढ़ें: संभल मंदिर-मस्जिद विवाद: श्री हरिहर मंदिर के दावे पर शुरू हुआ सर्वेक्षण, भारी संख्या में सुरक्षाबल तैनात
कमेंट