भुवनेश्वर: ओडिशा के मालकानगिरी जिले के जिनेलगुडा के पास गुरुवार तड़के सुरक्षा बलाें के साथ मुठभेड़ में एक नक्सली ढेर हो गया. इस दौरान एक जवान घायल हुआ है.
ओडिशा पुलिस मुख्यालय के अनुसार घायल जवान की पहचान डंबुर बड़ नायक के रूप में हुई है. उनको निकटवर्ती अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उनके पैर में दो गोलियां लगी हैं. ओडिशा पुलिस मुख्यालय ने इसकी पुष्टि की है.
सूत्रों के अनुसार कुछ नक्सली छत्तीसगढ़ से साबेरी नदी पार कर मालकानगिरी की ओर बढ़ रहे थे. इसके आधार पर जवानों ने उस क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन शुरू किया. इस दौरान सुरक्षाबलों का का नक्सलियों से आमना-सामना हो गया. इसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गयी. इस दौरान एक नक्सली मारा गया और एक जवान घायल हो गया. सुरक्षाबलों का दबाव बढ़ता देखकर नक्सली वहां से भाग खड़े हुए. घटना के बाद सुरक्षाबलों ने क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया है. घटनास्थल से भारी मात्रा में नक्सली सामग्री बरामद की गई है.
हिन्दुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें: अमेरिका में लगे आरोप पर अडानी ग्रुप ने दिया स्टेटमेंट, कहा ‘सभी आरोप निराधार…’
कमेंट