Terrorist Attack On Khyber Pakhtunkhwa: पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में आंतकवादी हमला हुआ है.खैबर पख्तूनख्वा के डाउन कुर्रम क्षेत्र से गुजर रही पैसेंजर वैन पर ये हमला हुआ है.जानकारी के अनुसार इस आतंकी हमले में 32 लोग मारे गए हैं. बताया जा रहा है कि एक पुलिस ऑफिसर और महिलाओं समेत दर्जनों लोग इस हमले में जख्मी भी हुए हैं.
एफपी की रिपोर्ट के अनुसार, लोअर कुर्रम के ओचुट काली और मंदुरी के पास आतंकी घात लगाए बैठे थे. जैसे ही पैसेंजर वैन यहां से गुजरी उस पर आतंकियों के अंधाधुंध फायरिंग कर दी. इस हमले में 32 लोग मारे गए है. रिपोर्ट के मुताबिक जिस पैसेंजर वैन पर हमला हुआ वो पाराचिनार से पेशावर जा रही थी. पाकिस्तान की समाचार एजेंसी डॉन के मुताबिक, तहसील मुख्यालय अस्पताल अलीजई के अधिकारी डॉ. ग़यूर हुसैन ने हमले की पुष्टि की है.
खैबर पख्तूनख्वा के डाउन कुर्रम क्षेत्र में हुए इस आतंकवादी हमले की पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने भी कड़ी निंदा की है. साथ ही उन्होंने शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी संवेदना प्रकट की है. उधर पीपीपी ने भी अपनी एक ए्क्स पोस्ट में निर्दोष यात्रियों पर हुए हमले को अमानवीय और कायरतापूर्ण बताया.पार्टी की ओर से कहा गया कि जो लोग भी इस हमले के लिए जिम्मेदार हैं उन्हें सजा मिलनी चाहिए. साथ ही मांग की कि घायलों को समय पर चिकित्सा मदद दी जाए.
रॉयटर्स के मुताबिक खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के मुख्य सचिव नदीम असलम चौधरी ने बताया कि हमले में मारे जानें वालों में एक महिला और एक बच्चा भी है. उन्होंने कहा कि मरने वालों की संख्या में अभी और बढ़ोतरी होने की आंशका है. हालांकि किसी ग्रुप ने अब तक इस अटैक की जिम्मेदारी नहीं ली है.
पाराचिनार के एक स्थानीय निवासी जियारत हुसैन ने बताया कि यात्रियों के दो वाहन थे. एक में यात्री पेशावर से पाराचिनार जा रहे थे और दूसरे से यात्री पाराचिनार से पेशावर जा रहे थे. तभी हथियारबंद लोगों ने उन पर फायरिंग कर दी.
ये भी पढ़ें: विधानसभा में ममता बनर्जी पेश करेंगी वक्फ बिल, केंद्रीय गृह मंत्रालय ने मांगी जानकारी
कमेंट