Gautam Adani Update: अमेरिका में रिश्वतखोरी के आरोप लगने बाद गौतम अडानी को एक के बाद एक झटके लग रहे हैं. अमेरिकी आरोपों के बाद आडानी ग्रुप के शेयरों में गिरावट दर्ज की गई. गौतम अडानी की नेथवर्थ में भी 12.1 अरब डॉलर की गिरावट दर्ज की गई. अब केन्या सरकार ने भी अडानी ग्रुप के साथ प्रस्तावित सभी समझौते को रद्द करने का फैसला लिया है.
केन्या के राष्ट्रपति विलियम रुटो ने अपने राष्ट्र के संबोधन में कहा कि गुरुवार को कहा कि उन्होंने संयुक्त राज्य अमेरिका में कंपनी के संस्थापक गौतम अडानी पर अभियोग लगने के बाद देश के मुख्य हवाई अड्डे का नियंत्रण और इसके विस्तार के लिए इसे अडानी समूह को सौंपा जाना था, लेकिन इस प्रस्ताव को भी रद्द करने का आदेश दे दिया है.
रुटो ने कहा कि उन्होंने बिजली ट्रांसमिशन लाइनों के निर्माण के लिए पिछले महीने अदानी समूह की एक इकाई के साथ ऊर्जा मंत्रालय द्वारा हस्ताक्षरित 30-वर्षीय, 736 मिलियन डॉलर की सार्वजनिक-निजी भागीदारी सौदे को रद्द करने का भी निर्देश दिया. रुटो ने अपने राष्ट्र के संबोधन में कहा कि मैंने परिवहन मंत्रालय और ऊर्जा और पेट्रोलियम मंत्रालय से तुरंत इन प्रोजेक्टस को रद्द करने का निर्देश दिया है.
उन्होंने कहा कि ये निर्णय जांच एजेंसियों की ओर से दी गई जानकारी के आधार पर लिया. बता दें कि अमेरिका में गौतम अडानी पर गंभीर आरोप लगे हैं. आरोप में कहा गया कि दुनिया के सबसे अमीर लोगों में से एक गौतम अडानी और सात अन्य लोग भारत में सौर बिजली अनुबंध हासिल करने के लिए अनुकूल शर्तों के बदले भारतीय अधिकारियों को रिश्वत के रूप में लगभग 265 मिलियन डॉलर देने पर सहमत हुए.
ये भी पढ़ें: अडाणी केस के चक्कर में टूटा शेयर बाजार, निवेशकों को 1 दिन में 5.35 लाख करोड़ का घाटा
कमेंट