Russia Ukraine War: रूस ने यूक्रेन पर बड़ा हमला किया है. जानकारी के अनुसार रूस ने यूक्रेन पर एक इंटर कॉन्टिनेंटल यानी अंतरमहाद्वीपीय मिसाइल (ICBM) से हमला किया है. रूस ने पहली बार इंटर कॉन्टिनेंटल मिसाइलें दागी हैं ऐसा यूक्रेन का दावा है. जानकारी के मुताबिक, आज (21 नवंबर) की सुबह 5 से 7 बजे के बीच रूस ने यूक्रेन पर ये मिसाइलें दागी.
रूस की ओर से RS-26 Rubezh मिसाइलों के इस्तेमाल की आंशका जताई दा रही है. इस मिसाइल की रेंज 5,800 किमी है. यूक्रेन की एयरफोर्स की ओर से रूसी हमले की पुष्टि की गई है. इन मिसाइलों के अलावा किंझल हापरसोनिक और केएच-101 क्रूज मिसाइलें भी दागी गई हैं.
बता दें मंगलवार को यूक्रेन की इंटेलीजेंस ने रूसी सेना की ओर से इंटरकॉन्टीनेंटल बैलिस्टिक मिसाइल RS-26 Rubezh को दागने की तैयारी को लेकर दावा किया था. रूस ने बीती रात यूक्रेनी शहर निप्रो (Dnipro) को टारगेट किया. यूक्रेन की एयरफोर्स ने आज टेलीग्राम पर एक बयान में कहा गया कि रूस के अस्त्रखान क्षेत्र से यह मिसाइल हमला किया है.
आईसीबीएम रणनीतिक हथियार हैं. इसे इस तरह डिजाइन किया गया है कि हथियार पहुंचा सके. ये रूस के परमाणु निवारक का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है.
ये भी पढ़ें:गौतम अडानी को लगा एक और बड़ा झटका, अब केन्या सरकार ने सभी समझौते को किया रद्द
कमेंट