लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को यहां लोकभवन में आयोजित कार्यक्रम केदौरान अधीनस्थ सेवा चयन आयोग से चयनित 701 वन दरोगाओं को नियुक्ति पत्र वितरित किया. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने युवाओं को शुभकामनाएं दीं. अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाईं तो विपक्ष पर हमला भी बोला.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मुझे प्रसन्नता है कि आज उप्र वन विभाग को 701 वन दरोगा प्राप्त हो रहे हैं. इतनी बड़ी संख्या में नियुक्ति के कारण वन विभाग में विभिन्न स्तर पर जो गैप था, उसे पूरा करने में मदद मिलेगा. इसके लिए अधीनस्थ सेवा चयन आयोग को और नियुक्ति प्राप्त करने वाले युवाओं को बधाई देता हूं. इसमें 140 महिलाओं की भर्ती हुई है. यह दिखाता है कि हम लोगों ने 20 फीसदी महिलाओं को भर्ती का लक्ष्य रखा, उस सफलता को प्राप्त करने में हम आगे बढ़ रहे हैं. सात वर्षों में हमारी सरकार ने 7 लाख युवाओं को नौकरी देने में सफल रही है.
योगी ने कहा कि आज पर्यावरण सबकी चिंता है. ग्लोबल वार्मिंग पूरी दुनिया के लिए चुनौती है लेकिन यह कहीं और से नहीं आया है. अनियोजित विकास की वजह से मनुष्य ही इसे लेकर आए हैं. कहीं अतिवृष्टि तो कहीं सूखा है. कहीं बर्फबारी हो रही है तो कहीं हीट वेब है. यह विसंगितयां क्यों पैदा हुईं. यह जानते हुए भी प्रकृति के इस रूप को समझने का प्रयास हम नहीं कर पा रहे हैं. इस सृष्टि के लिए कुछ कर गुजरने के लिए आप को अवसर प्राप्त हो रहा है. याद कीजिए दिल्ली में स्वांस लेने की स्थिति नहीं है. स्कूल बंद हो गए हैं. लोगों को बाहर निकलने से रोका जा रहा है. अगर समस्या मनुष्य ने पैदा किया है तो समाधान भी हम ही कर सकते हैं. इसमें सबसे महती भूमिका वन एवं पर्यावरण विभाग निभा सकता है.
हम उद्योग लगाने से रोक नहीं सकते. कोशिश हो कि कार्बन उत्सर्जन कम से कम हो, प्रदूषण कम हो. आम जन को भी जागरूक करना पड़ेगा. जल संरक्षण के लिए जागरूकता जरूरी है. उसके लिए हमे प्रयास करना होगा. पुलिस भर्ती परीक्षा पर मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि कल रिजल्ट आ गया है. अगले दो महीने में 60244 नौजवानों को ट्रेनिंग के लिए भेज देंगे. इसमें भी 20 प्रतिशत बालिकाओं को नौकरी मिली है. इसमें लगभग 48 लाख आवेदन आए, कई देशों की तो इतनी आवादी भी नहीं होती. इतनी बड़ी भर्ती पुलिस में कभी नहीं हुई. पहले भर्ती होती थी तो महाभारत के सारे रिस्ते नाते झोला लेकर वसूली के लिए कूद पड़ते थे. यह भर्ती पूरी पारदर्शी तरीके से हुई है. सरकार आपसे से भी ठीक से जिम्मेदारी के निर्वहन की अपेक्षा करती है. इस मौके पर मंत्री अरुण कुमार सक्सेना, मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह, प्रमुख सचिव वन अनिल कुमार समेत अन्य लोग मौजूद रहे.
हिन्दुस्थान समाचार
यह भी पढ़ें – छत्तीसगढ़: मुठभेड़ के बीच 10 नक्सली ढेर, ऑटोमेटिक हथियार व विस्फोटक सामग्री बरामद
यह भी पढ़ें – Guyana: पीएम मोदी ने प्रवासी भारतीयों को किया संबोधित, महाकुंभ का दिया आमंत्रण
कमेंट