22 November History: 22 नवंबर, 1830 को वीरांगना झलकारी बाई का जन्म झांसी में हुआ था. वो रानी लक्ष्मीबाई की नियमित सेना में, महिला शाखा दुर्गा दल की सेनापति थीं.
22 नवंबर, 1916 को भारतीय स्वतंत्रता संग्राम की वीरांगना शान्ति घोष का जन्म हुआ था. वो एक साहसी और निडर क्रांतिकारी थीं, जिन्होंने भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.
22 नवंबर, 1864 को भारत की पहली महिला चिकित्सकों में से एक, रुखमाबाई राऊत का जन्म हुआ था.
22 नवंबर, 1939 को उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव का जन्म सैफई में हुआ था.
22 से 24 नवंबर, 1971 को हिली की पहली लड़ाई बांग्लादेश मुक्ति युद्ध के दौरान लड़ी गई थी.
22 नवंबर, 1963 को अमेरिका के 35वें राष्ट्रपति जॉन एफ. कैनेडी की टेक्सास के डलास शहर में हत्या कर दी गई थी.
कमेंट