Jalandhar Encounter: पंजाब पुलिस (Punjab Police) ने जालंधर में मुठभेड़ (Jalandhar Encounter) कर आतंकी गैंगस्टर लखबीर लांडा के दो गुर्गों को गिरफ्तार किया है. मुठभेड़ के दौरान दोनों गैंगस्टरों के अलावा दो पुलिस कर्मी भी घायल हो गए हैं.
पंजाब पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने जारी जानकारी में बताया कि यह मुठभेड़ शुक्रवार को सुबह हुई है. गिरफ्तार बदमाशों में भीखा नंगल गांव का जसकरण सिंह उर्फ करण और फगवाड़ा का रहने वाला फतेहदीप सिंह उर्फ प्रदीप सैनी शामिल हैं. पुलिस को उनके कब्जे से कुल सात पिस्टल और कारतूस बरामद हुए हैं. हथियार एक थैले में भरकर रखे हुए थे. घायल हुए पुलिस कॉन्स्टेबल और दोनों गैंगस्टरों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
जालंधर के पुलिस आयुक्त स्वपन शर्मा ने कहा कि पकड़े गए दोनों गुर्गे गैंगस्टर हैं और जेल से जमानत पर छूटे थे. जमानत के बाद से विदेश में बैठे लखबीर लांडा के संपर्क में थे. उनके ठीक होने पर इसके बारे में विस्तार से पूछताछ की जाएगी. पुलिस को इनपुट मिला था कि लांडा गैंग के दो साथी थाना सदर के इलाके में मूवमेंट कर रहे हैं. जिसके बाद इंचार्ज रविंदर कुमार के नेतृत्व में क्राइम ब्रांच की टीम उनका पीछा करने में जुट गई. गांव कंगनीवाल में पुलिस ने उन्हें घेर लिया. यह देखकर वह खेतों में घुसकर छुप गए. मुठभेड़ की सूरत में गांव में कोई नुकसान न हो, इसके लिए पुलिस ने ग्रामीणों को पहले अलर्ट कर दिया. उन सभी को अपने घराें के भीतर ही रहने को कहा गया। खेतों से लगा सारा एरिया भी खाली कराया गया.
पुलिस की घेराबंदी को देख गैंगस्टरों ने फायरिंग शुरू कर दी. जिसकी चपेट में आकर दो कॉन्स्टेबल घायल हो गए. पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की. दोनों तरफ से कुछ मिनटों तक ताबड़तोड़ क्रॉस फायरिंग हुई. करीब 50 राउंड फायरिंग हुई. कार्रवाई के दाैरान पुलिस की गोली लगने से दोनों गैंगस्टर गाेली लगने से घायल हाे गए. दोनों तरफ से फायरिंग बंद होने पर पुलिस टीम ने माैके से दोनों को हिरासत में ले लिया. पुलिस ने दाेनाें घायल गुर्गाें काे खेतों से निकालकर एंबुलेंस से इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया.
साभार – हिंदुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें: Chhattisgarh: मुठभेड़ में 10 नक्सली ढेर, ऑटोमेटिक हथियार और विस्फोटक बरामद
कमेंट