Maharashtra Election Result: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में वर्ष 2024 में मतदाताओं का रुझान बढ़ा है, जिससे इस बार 66.05 फीसदी मतदान दर्ज किया गया. महाराष्ट्र में 20 नवंबर को पहले फेज में चुनाव कराए गए हैं. अब आज वोटों की गिनती शुरू हो चुकी है. यहां शुरूआती रुझान भी सामने आ गए हैं. यहां 288 में सभी सीटों का रुझान आए हैं. जिसमें 208 पर महायुति और 69 पर एमवीए और अन्य 11 पर आगे है.
मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ठाणे के कोपरी पांचपाखाड़ी विधानसभा क्षेत्र में अपने प्रतिद्वंदी शिवसेना यूबीटी के उम्मीदवार केदार दिघे से आगे चल रहे हैं. उपमुख्यमंत्री अजीत पवार बारामती सीट पर अपने प्रतिद्वंदी युगेंद्र पवार से आगे चल रहे हैं. भाजपा नेता और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावन कुले आगे चल रहे हैं.
इसी तरह मुंबई भाजपा अध्यक्ष आशीष शेलार बांद्रा पश्चिम से और उनके भाई विनोद शेलार मालाड पश्चिम सीट पर आगे चल रहे हैं. कांग्रेस पार्टी के आला नेताओं में बालासाहेब थोरात, यशोमति ठाकुर, असलम शेख, विजय बडेट्टीवार पीछे चल रहे हैं. इससे पहले मुंबई की मुम्बादेवी विधानसभा क्षेत्र से शिंदे शिवसेना की उम्मीदवार शायना एनसी ने शनिवार को मतगणना से पहले सिद्धिविनायक मंदिर में पूजा-अर्चना की.
बीजेपी मुख्यालय में जलेबी छाने जाने की तस्वीर सामने आई है. महाराष्ट्र में महायुति एक बार फिर से अपनी वापसी का दावा कर रही है और जश्न की पहले से ही तैयारी है.
कमेंट