Jharkhand Election Result 2024: झारखंड में झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेतृत्व वाले इंडी एलायंस को पूर्ण बहुमत मिला है. चुनाव आयोग की ओर से दिए गए आंकड़ों के अनुसार झारखंड की 81 सीटों में से झारखंड मुक्ति मोर्चा 34, भारतीय जानता पार्टी 21, कांग्रेस 16, आरजेडी 4, सीबीआई एमएल (एल) दो, आजसू पार्टी एक सीट, लोकजनशक्ति पार्टी (राम विलास) एक सीट, झारखंड लोकतांत्रिक क्रान्तिकारी मोर्चा एक सीट और जेडीयू के खाते में भी एक सीट आई है.
पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन सरायकेला सीट से चुनाव लड़ रहे थे. यहां चंपई सोरेन को 119379 वोट मिले और वे 20447 वोटों के अंतर से विजय हुए हैं. मुख्यमंत्री हेमंत की पत्नी कल्पना सोरेन गिरिडीह की गांडेय सीट से चुनाव लड़ रही था. इस चुनाव में झामुमो नेता के सामने जिला परिषद अध्यक्ष मुनिया देवी को उतारा गया था. यहां कल्पना मुर्मू सोरेन को 118521 वोट मिले और वे 16960 के अंतर से विजय हुई हैं.
बसंत सोरेन दुमका से झामुमो के टिकट पर फिर मैदान में थे. सोरेन के सामने भाजपा से पूर्व सांसद सुनील सोरेन थे. यहां बसंत सोरेन को 95685 वोट मिले और वे 14588 मतों के अंतर से विजय हुए. शिबू सोरेन की बहू और स्व. दुर्गा सोरेन की पत्नी सीता सोरेन जामताड़ा विधानसभा क्षेत्र से चुनाव मैदान में थीं. जामताड़ा विधानसभा सीट पर इस चुनाव में सीता सोरेन का मुकाबला कांग्रेस के डॉ. इरफान अंसारी से था. य
हां इरफान अंसारी 133266 वोट पाकर 43676 मतों के अंतर से विजय हुए हैं. झारखंड के विधानसभा चुनाव में चर्चित सीटों में से सिल्ली सीट भी था. इस चुनाव में उनके सामने झारखंड मुक्ति मोर्चा से पूर्व विधायक अमित कुमार थे. यहां अमित कुमार 72741 वोट पाकर 23879 मतों के अंतर से विजय हुए हैं. आदिवासी बहुल संथाल परगना क्षेत्र के पाकुड़ जिले के महेशपुर सीट पर भी दिलचस्प मुकाबले के आसार थे. एक तरफ झामुमो से राज्य के पूर्व उप मुख्यमंत्री और झामुमो के दिग्गज नेता स्टीफन मरांडी थे तो उनके सामने भाजपा ने पूर्व डीएसपी नवनीत हेम्ब्रम को उतारा था.
यहां स्टीफन मरांडी 114924 वोट पाकर 61175 मतों के अंतर से विजय हुए हैं. दुमका जिले की जामा विधानसभा सीट पर भी लोगों की नजरें थी. इस बार डॉ. लुईस मरांडी के सामने भाजपा के सुरेश मुर्मू थे, जो पिछले दो चुनाव बहुत कम मार्जिन से हारे थे. यहां डॉ. लुईस मरांडी ने 76424 वोट पाकर 5738 के अंतर से विजय पाई.
रांची सीट पर 1996 से विधायक और वरिष्ठ बीजेपी नेता चंद्रेश्वर प्रसाद सिंह (सीपी सिंह) के सामने झारखंड मुक्ति मोर्चा की मौजूदा राज्यसभा सदस्य महुआ मांझी से था. यहां चन्द्रेश्वर प्रसाद सिंह 107290 वोट पाकर 21949 के अंतर से विजय हुए. जमशेदपुर पश्चिम सीट से कांग्रेस के बन्ना गुप्ता का सामना जदयू नेता सरयू राय से था. यहां सरयू राय 97677 वोट मिले. इन्होंने 33464 मतों के अंतर से विजय प्राप्त की.
इसके अलावा जमशेदपुर पूर्व सीट से में कांग्रेस के अजॉय कुमार का मुकाबला पूर्व मुख्यमंत्री रघुबर दास की बहू और बीजेपी उम्मीदवार पूर्णिमा दास से था. यहां पूर्णिमा दास 107191 वोट से विजय हुए हैं. इन्होंने 42871 मतों के अंतर से विजय प्राप्त की. राज्य के पहले मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी गिरिडीह जिले की धनवार सीट से भाजपा के प्रत्याशी थे, जिनके सामने झामुमो से पूर्व विधायक निजामुद्दीन अंसारी थे. यहां बाबूलाल मराण्डी जीते.
ये भी पढ़ें:Maharashtra Election Result 2024: काउंटिंग जारी, प्रचंड बहुमत की ओर महायुति, एमवीए का सूपड़ा साफ
कमेंट