Jharkhand Election Result 2024: झारखंड की 81 विधानसभा सीटों पर वोटों की गिनती शनिवार सुबह 8 बजे से जारी है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सरकार सत्ता में वापसी और भाजपा सरकार बनाने का दंभ भर रही है. इसी बीच झारखंड में मतगणना का पहला रुझान सामने आया है. झारखंड में शुरुआती रुझानों की बात करें तो यहां 81 में से 76 सीटों के रुझान आ गए हैं. इसमें से 31 सीटों पर एनडीए और इंडिया गठबंधन 47 पर आगे चल रहा है.
गांडेय से कल्पणा सोरेन आगे चल रही हैं. जमशेदपुर पश्चिमी से सरयू राय आगे चल रहे हैं. पलामू प्रमंडल के पांच विधानसभा में से डाल्टनगंज और पांकी से भाजपा प्रत्याशी आगे चल रहे हैं. बेरमो से कांग्रेस प्रत्याशी जयमंगल सिंह उर्फ अनूप सिंह आगे चल रहे हैं, जबकि निरसा से माले प्रत्याशी अरूप चटर्जी आगे चल रहे हैं. झरिया से भाजपा प्रत्याशी रागिनी सिंह आगे चल रही हैं. जबकि लातेहार से भी प्रकाश राम आगे चल रहे हैं. बिश्रामपुर से भाजपा के राम चंद्रवंशी आगे चल रहे हैं. गोड्डा विधानसभा से संजय प्रसाद यादव 4913 वोटों से आगे चल रहे हैं.
गोड्डा विधानसभा क्षेत्र से संजय प्रसाद यादव 4913 वोटों से आगे चल रहे हैं. सिमरिया से मनोज कुमार झारखंड मुक्ति मोर्चा के 3985 वोटो से आगे चल रहे हैं. रामगढ़ से सुनीता चौधरी 3043 वोटों से आगे चल रही है. इसी प्रकार निरसा से अरूप चटर्जी 4843 वोटो से आगे चल रहे. छतरपुर से भाजपा के पुष्पा देवी आगे, धनबाद से राज सिन्हा 2824 वोटो से आगे, पांकी से देवेंद्र कुमार सिंह निर्दलीय 2915 वोटों से आगे चल रहे हैं.
खूंटी में कड़ी सुरक्षा के बीच बिरसा कॉलेज खूंटी में बनाए गए मतगणना केंद्र में 60 खूंटी और तोरपा विधानसभा क्षेत्र के मतों की गिनती शुरू है. मतगणना के पहले दौर में खूंटी से झामुमो के राम सूर्या मुंडा भाजपा के नीलकंठ सिंह मुंडा से 1448 मतों से आगे. तोरपा से झामुमो के सुदीप गुड़िया 3466 मतों से आगे है. खूंटी से राम सूर्या मुंडा को 5781वोट और नीलकंठ को 4339 मत मिले गई. तोरपा से सुदीप को 6710 और कोचे मुंडा को 3244 मत मिले हैं.
वहीं, लोहरदगा में पहले राउंड में आजसू की निरुशांती भगत कांग्रेस के डा.रामेश्वर उरांव से 1054 मत्तों से आगे चल रही है.भाजपा का आजसू, जेडीयू और लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास से गठबंधन है तो वहीं झारखंड मुक्ति मोर्चा का कांग्रेस, राजद और माले के साथ गठबंधन है. सीटों की अगर बात करें तो भाजपा 68, आजसू-10, जेडीयू-2 और लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास एक सीट पर चुनाव लड़ रही है. वहीं दूसरी तरफ झामुमो 43, कांग्रेस-30, आरजेडी-6 और सीपीआई (एमएल) ने चार सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं.
कमेंट