BY Election Result 2024: देशभर में 48 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में असम की 5 सीटों में से तीन पर भारतीय जनता पार्टी, एक पर असम गण परिषद और एक पर यूपीपी लिबरल की जीत हुई है जबकि मेघालय की एक सीट एनपीपी पार्टी की खाते में गई है.
बिहार की चार सीटों में से दो पर भारतीय जनता पार्टी और उनके दोनों सहयोगियों जनता दल (यू) और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (सेकुलर) को जीत मिली है. छत्तीसगढ़ की रायपुर शहर दक्षिण एक सीट पर भी भारतीय जनता पार्टी को जीत मिली है जबकि गुजरात की वाव सीट को भी भाजपा ने जीत लिया है. कर्नाटक की सभी तीन सीटों पर कांग्रेस पार्टी ने जीत हासिल की है. केरल की दो सीटों में से एक पर कांग्रेस ने और दूसरे पर सीपीएम ने जीत दर्ज की है.
मध्य प्रदेश की दो सीटों में एक पर भाजपा और एक पर कांग्रेस को जीत मिली है. पंजाब की बरनाला सीट पर कांग्रेस ने जीत दर्ज की है और बाकी तीन सीट पर आम आदमी पार्टी ने जीत हासिल की है. राजस्थान की 7 सीटों में से पांच पर भारतीय जनता पार्टी, एक पर कांग्रेस, एक पर भारत आदिवासी पार्टी जीती है. वहीं, सिक्किम की दो सीटों पर पहले ही निर्विरोध निर्वाचन हो चुका है. वहां दोनों सीटें सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा को गई हैं.
इसके अलावा उत्तर प्रदेश की 9 सीटों में से 6 सीटों पर भारतीय जनता पार्टी और एक सीट पर राष्ट्रीय लोकदल ने जीत दर्ज की है जबकि दो सीटें समाजवादी पार्टी के खाते में गई हैं. उत्तराखंड की एकमात्र सीट केदारनाथ भारतीय जनता पार्टी के खाते में गई है. वहीं, पश्चिम बंगाल की 6 सीटों पर हुए उपचुनावों में सभी सीटों पर तृणमूल कांग्रेस ने कब्जा जमाया है.
लोकसभा की वायनाड और नांदेड़ सीटों पर हुए उपचुनाव में केरल की वायनाड सीट पर प्रियंका गांधी वाड्रा (कांग्रेस) ने चार लाख से ज्यादा के अंतर से जीत दर्ज की है एवं महाराष्ट्र की नांदेड़ सीट पर डॉ. संतुकराव मारोत्राओ हम्बर्डे (भाजपा) विजयी हुए हैं.
कमेंट