महाराष्ट्र और झारखंड के साथ-साथ 15 राज्यों की 48 विधानसभा सीटों सहित लोकसभा की 2 सीटों पर हुए उपचुनाव की गिनती शुरू हो गई है. इन 48 सीटों में से यूपी की 9 सीटों पर देशभर की नजरें हैं. इसके अलावा वायनाड सीट भी काफी अहम हैं. प्रियंका गांधी वाड्रा यहां मैदान में हैं. उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में बीजेपी 6 सीटों पर आगे है.
वायनाड लोकसभा सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार प्रियंका गांधी ने करीब 4000 वोटों से बढ़त में हैं. राजस्थान में सात विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में बीजेपी फिलहाल 5 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं, 2 सीटों पर कांग्रेस के उम्मीदवार आगे चल रहे हैं. पश्चिम बंगाल की छह विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव की मतगणना शनिवार सुबह 8 बजे से शुरू हो गई है.
शुरुआती रुझानों में तृणमूल कांग्रेस सभी छह सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. ये सीटें हैं – सिताई, मादरिहाट, तालडांगरा, मेदिनीपुर, नैहटी और हारोआ. बिहार की चार सीटों में से बेलागंज, इमामगंज, रामगढ़ और तरारी चारों सीटों पर बीजोपी आगे चल रही है.
पंजाब के चार विधनसभा क्षेत्रों में हुए मतदान के बाद शनिवार को चल रही मतगणना के अब तक आए रुझानों के अनुसार दो विधानसभा क्षेत्रों में कांग्रेस तो दो में आम आदमी पार्टी आगे चल रही है. शिरोमणि अकाली दल ने यह चुनाव नहीं लड़ा था.पंजाब की सबसे चर्चित एवं हॉट सीट गिद्दड़बाहा में बड़े उलटफेर के बाद सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी आगे चल रही है. यहां से आप के प्रत्याशी हरदीप सिंह डिंपी ढिल्लों कांग्रेस प्रत्याशी अमृता वडिंग से 3972 वोट से आगे चल रहे हैं.
डेराबाबा नानक सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी जतिंदर कौर रंधावा आआपा प्रत्याशी गुरदीप सिंह रंधावा से 1878 वोट से आगे चल रही हैं. चब्बेवाल सीट पर आम आदमी पार्टी के डॉ. इशांक कुमार कांग्रेस पार्टी के रणजीत कुमार से 16 हजार 835 वोट से आगे चल रहे हैं. इसी प्रकार बरनाला सीट पर कांग्रेस के कुलदीप सिंह ढिल्लों भाजपा के केवल ङ्क्षसह ढिल्लों से 2750 वोट से आगे चल रहे हैं.
कर्नाटक की तीन में से दो सीटों सुंदर (एसटी) पर कांग्रेस और शिगांव में बीजेपी आगे चल रही है. वहीं पंजाब की दो सीटों बरनाला और चब्बेवाला (एससी) पर आप आगे है. रायपुर दक्षिण से बीजेपी आगे चल रही है. वहीं उत्तराखंंड की केदारनाथ में बीजेपी आगे चल रही है. वहीं मेघालय की एकमात्र गमबेगरे सीट के लिए चल रही मतगणना के पहले और दूसरे राउंड में एनपीपी उम्मीदवार मेहताब चांडी ए संगमा 11084 मतों से अपने प्रतिद्वंदी तृणमूल कांग्रेस पार्टी की उम्मीदवार साधियारानी एम संगमा से तकरीबन आगे चल रही हैं.
असम की पांच विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव की मतगणना शनिवार सुबह 8 बजे शुरू हुई. पांच सीटों पर चुनाव लड़ रहे कुल 34 उम्मीदवारों के भाग्य का आज फैसला होना है. विधानसभा उपचुनाव में असम के सभी पांच सीटों पर एनडीए उम्मीदवार आगे चल रहे हैं. सामागुरी में कांग्रेस और भाजपा उम्मीदवारों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा है.
वोट शेयर कम होने के बावजूद रकीबुल हुसैन के बेटे तंजील हुसैन अभी भी इस सीट से पीछे चल रहे हैं. तंजिल भाजपा उम्मीदवार दीप्लू रंजन शर्मा से 538 मतों से पीछे चल रहे हैं. वहीं, बंगाईगांव विधानसभा क्षेत्र में अगप प्रत्याशी दीप्तिमयी चौधरी ने अच्छी बढ़त बना ली है. अगप उम्मीदवार कांग्रेस उम्मीदवार ब्रजजीत सिन्हा से 7,143 मतों से आगे चल रही हैं.
बिहाली सीट से भाजपा उम्मीदवार दिगंत घटोवाल आगे चल रहे हैं. भाजपा उम्मीदवार कांग्रेस उम्मीदवार जयंत बोरा से 1223 मतों से आगे चल रहे हैं. धोलाई में भाजपा उम्मीदवार निहार रंजन दास 2,154 मतों से आगे चल रहे हैं. सिदली में यूपीपीएल उम्मीदवार निर्मल कुमार ब्रह्म 2,999 मतों के अंतर से आगे चल रहे हैं.
कहां-कहां उपचुनाव
उत्तर प्रदेश (9 सीटें), राजस्थान (7 सीटें), पश्चिम बंगाल (6 सीटें), असम (5 सीटें) पंजाब (4 सीटें), बिहार (4 सीटें), कर्नाटक (3 सीटें), केरल (2 सीटें), मध्य प्रदेश (2 सीटें), सिक्किम (2 सीटें), गुजरात, उत्तराखंड, छत्तीसगढ़ और मेघालय की एक-एक विधानसभा सीट शामिल हैं. इनके अलावा केरल की वायनाड लोकसभा और महाराष्ट्र की नांदेड़ लोकसभा सीट पर भी उपचुनाव हुए थे.
कमेंट