PM Narendra Modi Attack On Congress: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को पार्टी मुख्यालय में महाराष्ट्र में मिली बड़ी जीत के बाद पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए ‘एक हैं तो सेफ हैं’ का नारा दोहराया. उन्होंने इसे महामंत्र बताया और कहा कि महाराष्ट्र चुनाव में जनता ने जाति, धर्म और क्षेत्र की राजनीति से ऊपर उठकर मतदान किया है. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र की जनता का यह जनादेश विकसित भारत का आधार बनेगा.
दो राज्यों में चुनाव और 15 राज्यों की 48 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के आज नतीजे आए हैं. महाराष्ट्र में जहां भारतीय जनता पार्टी गठबंधन को जीत मिली है, वहीं झारखंड में झारखंड मुक्ति मोर्चा के गठबंधन को बहुमत प्राप्त हुआ है.नतीजे आने के बाद शनिवार को पार्टी मुख्यालय में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि यह महाराष्ट्र में किसी गठबंधन और पार्टी को पिछले 50 साल में मिली सबसे बड़ी जीत है. साथ ही महाराष्ट्र की जनता ने लगातार तीसरी बार भाजपा को आशीर्वाद दिया है. इससे पहले पांच राज्य भी तीन बार लगातार भाजपा को विधानसभा चुनाव में जीत दे चुके हैं.
प्रधानमंत्री ने कहा कि इन चुनाव ने बताया है कि झूठे वादे और खतरनाक एजेंडा नहीं चलेगा. उन्होंने कहा कि किसी राज्य के मतदाता केवल अपने राज्य ही नहीं बल्कि अन्य राज्यों के मतदाताओं को देखकर भी वोट करते हैं. कर्नाटक, तेलंगाना, हिमाचल और पंजाब में जनता के साथ हुए विश्वासधात को देखते हुए महाराष्ट्र की जनता ने भाजपा के नेतृत्व वाले गठबंधन पर भरोसा जताया है. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र के जनादेश ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि पूरा देश एक संविधान से चलेगा और कोई भी ताकत जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 को वापस नहीं ला सकता है.
प्रधानमंत्री मोदी ने अपने भाषण में कांग्रेस पार्टी और विशेष कर पार्टी नेतृत्व यानी गांधी परिवार पर करारा प्रहार किया. उन्होंने कहा कि एक परिवार की सत्ता भूख ने पूरी पार्टी को खा लिया है. पुराने कांग्रेसी नेता कहते हैं कि अब यह वह कांग्रेस पार्टी नहीं रही. इसके विचार और आदतें बदल गई हैं. पार्टी में आंतरिक असंतोष बढ़ रहा है. दूसरी और कांग्रेस में अर्बन नक्सलियों का वर्चस्व बढ़ रहा है और इन अर्बन नक्सलियों का कंट्रोल विदेश से हो रहा है. उन्होंने इसके प्रति जनता को आगाह किया.
प्रधानमंत्री ने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने संविधान में किए गए सामाजिक न्याय को हमेशा तार तार किया है. पार्टी ने तुष्टिकरण के लिए कई कानून बनाए हैं. उन्होंने कहा कि वक्फ बोर्ड इसका एक प्रमुख उदाहरण है. संविधान में वक्फ बोर्ड का कोई स्थान नहीं है. तुष्टीकरण के लिए वक्फ बोर्ड जैसी संस्था स्थापित की गई है ताकि एक परिवार का वोट बैंक बढ़ सके. सच्ची पंथनिरपेक्षता को कांग्रेस ने मृत्युदंड देने की कोशिश की है.
कांग्रेस पार्टी को परजीवी की संज्ञा देते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि अब वह उन पार्टियों को खाने लगी है, जिन्होंने उन्हें गठबंधन में स्थान दिया है. अगर उत्तर प्रदेश में कांग्रेस को गठबंधन में सीट मिलती तो विपक्षी दल को इतनी सीट भी नहीं मिलती. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि उनकी पार्टी भारतीय जनता पार्टी और गठबंधन राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) का देख चुनाव जीतने तक सीमित नहीं है. उनके गठबंधन का उद्देशय भारत को विकसित बनाने का है. प्रधानमंत्री ने झारखंड की जनता को भी नमन किया और कहा कि झारखंड के तेज विकास के लिए पार्टी अब और ज्यादा मेहनत से काम करेगी. भाजपा का एक-एक कार्यकर्ता अपना प्रयास करेगा.
हिन्दुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें:Jharkhand Vidhan Sabha Election Result 2024: इंडी गठबंधन की फिर बनेगी सरकार, मिला पूर्ण बहुमत
कमेंट