महाराष्ट्र के चुनावी नतीजे आ गए हैं. महायुति को प्रचंड बहुमत मिला है. इस गठबंधन ने राज्य की 288 में से 230 सीटे जीतीं, वहीं विपक्षी महाविकास अघाड़ी को केवल 46 सीटें ही मिली. इन सबके बीच बीच तीन पार्टियों की चर्चा और उनके चुनावी नतीजों की चर्चा खूब हो रही है. पहली फाइट जिसकी बारे में बात हो रही है वो है शिंदे बनाम उद्धव और दूसरी फाइट एनसीपी बनाम एनसीपी यानी चाचा बनाम भतीजा.
शिंदे की शिवसेना ने 81 सीटों पर चुनाव लड़ा, जिसमें से 57 सीटों पर जीत हासिल की. इसमें से 36 वो सीटे हैं जहां शिंदे की शिवसेना के प्रत्याशी ने उद्धव की सेना के प्रत्याशी को हराया. दूसरी ओर, एमवीए की सहयोगी शिवसेना (यूबीटी) 95 सीटों पर चुनाव लड़ी, जिसमें से उसे केवल 20 सीटों पर जीत नसीब हुई. वहीं इस चुनाव एनसीपी बनाम एनसीपी या कहें चाचा बनाम भतीजे की फाइट में भतीजे यानी अजित पवार ने बाजी मार ली.
अजित पवार कीअगुवाई वाली एनसीपी ने 59 सीटों पर चुनाव लड़ी, जिसमें से वो 41 सीटें जीतीं. जबकि शरद पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी (एसपी) को 86 सीटों पर चुनाव लड़ी और उसे केवल 10 सीटों पर जीत मिली. अजित पवार बारामति से एक लाख अधिक वोटों से जीते.यह चुनाव न केवल शिवसेना के दोनों धड़ों के बीच शक्ति प्रदर्शन था, बल्कि एनसीपी के भीतर अजित पवार और शरद पवार के गुटों के बीच वर्चस्व की लड़ाई भी खूब नजर आई.
ये भी पढ़ें: एक दिन में 64 करोड़ वोटों की गिनती, एलन मस्क ने भारत इलेक्शन सिस्टम पर कही बड़ी बात, अमेरिकी प्रणाली पर तंज
कमेंट