UP News: संभल में जामा मस्जिद के सर्वे के लिए पहुंची टीम और पुलिस पर गुस्साए लोगों की भीड़ ने पत्थरबाजी कर दी. इससे चलते पूरे इलाके में तनाव फैल गया. हालांकि इन सबके बीच भी मस्जिद का सर्वे कर लिया गया है और सर्वे की टीम भारी पुलिस सुरक्षा में दूसरे रास्ते से निकली. जो टीम सर्वे करने गई थी उसमें वकील विष्णु शंकर जैन भी थे.
दरअसल, संभल की जामा मस्जिद का सर्वे कोर्ट के आदेश के बाद किया जा रहा है. सर्वे के दौरान तनाव हो गया. पथराव किया जाने लगा. साथ ही आगजनी भी की गई. हालात संभालने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे. सर्वे टीम को बाहर निकाल लिया गया. हालांकि लोगों ने उनके खिलाफ नारेबाजी की. तनाव के बाद मौके पर मुरादाबाद के डीआईजी मुनिराज के साथ-साथ बरेली जोन के एडीजी रमित शर्मा मौके पर भेजे गए. इसके अलावा पीएसी की तीन कंपनियां क्षेत्र में तैनात हैं.
वहीं डी़जीपी प्रशांत कुमार ने कहा कि स्थिति नियंत्रण में है. पथराव करने वालों को चिह्नित किया जा रहा है. उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी. बता दें कि इस जामा मस्जिद का सर्वे साढ़े सात बजे से लेकर दस बजे तक चला.पूरे सर्वे की वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी की गई है. अब इस मामले में एडवोकेट कमिश्नर 29 नवबंर को अपनी रिपोर्ट देंगे.इस रिपोर्ट में बताया जाएगा कि सर्वे के दौरान वहां क्या-क्या मिला.
गौरतलब है कि वरिष्ठ वकील विष्णु शंकर जैन ने दावा किया था कि जहां ये मुगलकालीन मस्जिद है वहां प्राचीन हिंदू था. इस दावे के बाद कोर्ट ने जामा मस्जिद के सर्वे का आदेश दिया था.
कमेंट