झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) नेता हेमंत सोरेन 26 नवंबर को चौथी बार झारखंड के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. सुत्रों ने ये जानकारी दी. सूत्रों के मुताबिक, सोरेन आज शाम 4 बजे झारखंड के राज्यपाल संतोष गंगवार से मुलाकात सकते हैं. सूत्रों ने ये कहा कि हेंमत सोरेन आज औपचारिक रूप से सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे.
हेमंत सोरेन के शपथ ग्रहण समारोह में कांग्रेस नेता राहुल गांधी, तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी, समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव, आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल, राजद नेता तेजस्वी यादव सहित विपक्षी भारतीय गुट के प्रमुख नेता शामिल होंगे. झारखंड विधानसभा चुनाव में झामुमो के नेतृत्व वाले गठबंधन की जीत से सोरेन की सत्ता में वापसी की. जेएमएम कांग्रेस, राष्ट्रीय जनता दल और सीपीआई-एमएल गठबंधन को 56 सीटों पर जीत मिली है.
जेएमएम ने 34 सीटें, कांग्रेस ने 16, राजद ने 4 और सीपीआई-एमएल ने 2 सीटें हासिल कीं. जबकि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन को महज 24 सीटें ही मिल सकी. इसमें बीजेपी को 21 सीटें मिली हैं और राज्य में दूसरी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है. बता दें राज्य में कुल 81 सीटे हैं और विधानसभा में बहुमत के लिए 41 सीट की जरूरत होती है.
ये भी पढ़ें: पीएम मोदी ने मन की बात में युवाओं से किया राजनीति में आने का आह्वान, NCC से जुड़ने का आग्रह
कमेंट