Sambhal Jama Masjid Controversy: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संभल जनपद में जामा मस्जिद को लेकर हुए उपद्रव की घटना का संज्ञान लिया है. उन्होंने डीजीपी को जिले के हालात पर नजर रखने और उपद्रवियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. पुलिस ने पथराव करने के आरोप में 6 लोंगों को गिरफ्तार किया है. डीजीपी के आदेश पथराव करने वाल की पहचान कर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है.
जिले में कानून-व्यवस्था नियंत्रण में है और मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात की गई है. डीजीपी प्रशांत कुमार ने कहा कि कोर्ट के आदेश पर संभल में सर्वे कराया जा रहा है. कुछ असामाजिक तत्वों ने पथराव किया है. पुलिस और वरिष्ठ अधिकारी मौके पर मौजूद हैं. स्थिति नियंत्रण में, पुलिस पथराव करने वालों की पहचान करेगी और उचित कानूनी कार्रवाई करेगी. पत्थरबाजों की पहचान कर उन पर कार्रवाई की जाएगी.
संभल के जिलाधिकारी राजेंद्र पैंसिया ने बताया कि सर्वे पूर्ण हो चुका है और सर्वेक्षण टीम को हमने सुरक्षित अपनी जगह पर पहुंचा दिया है. स्थिति नियंत्रण में है. जो भी शरारती तत्व हैं, उन पर कठोर कार्रवाई की जाएगी और किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा. एसपी कृष्ण कुमार का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. इसमें पत्थर फेंकने वाले युवाओं से कहते हुए नजर आ रहे हैं कि इन नेताओं के जाल में फंसकर अपना भविष्य बर्बाद न करें. घटना की जानकारी पर डीआईजी मुनिराज और एसपी के साथ मौके पर पहुंचे है.
एसपी कृष्ण कुमार ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर जामा मस्जिद का सर्वेक्षण किया जाना था. सर्वेक्षण के विरोध में कुछ लोग एकत्र हुए और सर्वेक्षण के समय पथराव शुरू कर दिया. पुलिस ने इस पर जवाबी कार्रवाई की. जामा मस्जिद के परिसर के पास खड़ी उप-निरीक्षकों की कुछ गाड़ियों को आग लगा दी गई. वर्तमान में कानून-व्यवस्था नियंत्रण में है. हर जगह शांति और व्यवस्था कायम है. फिर से ड्यूटी लगाई जा रही है. पुलिस ने छह दंगाइयों को गिरफ्तार किया है.
घटना के संबंध में उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री जयवीर सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी और प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में जो सरकार चल रही है, यह संवैधानिक मूल्यों का आदर भी कराएगी और कानून का पालन भी करना पड़ेगा. देश का कानून सभी लोगों पर लागू है और इसे सभी को मानना पड़ेगा. इस तरह की अराजकता, गुंडई और न्यायालय के आदेश की अवहेलना मुख्यमंत्री योगी की सरकार में चलने वाला नहीं है. कानून से ऊपर कोई नहीं हो सकता है और इस सरकार में तो ये बिल्कुल संभव नहीं है. कोर्ट में अपना पक्ष रखें लेकिन न्यायालय आदेशानुसार जो भी सर्वेक्षण के लिए टीम गई है उस पर पथराव आदि बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
भाजपा प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने कहा कि कानून को हाथ में लेने वालों पर कार्रवाई होगी. यह मुगलिया सल्तनत का दौर नहीं है.कोर्ट के आदेश से आपत्ति है तो ऊपरी कोर्ट जाएं. न्यायपालिका का आदेश सुनिश्चित होगा. सभी लोग शांति व्यवस्था बनाए रखें. बरेली के ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रज़वी बरेलवी ने मुस्लिम समुदाय से अमन और शांति बनाए रखने की अपील की है. उन्होंने कहा कि कोई भी मुद्दा हिंसा से नहीं सुलझता. इस्लाम हमेशा शांति और संयम का संदेश देता है. इसे कानूनी लड़ाई के जरिए बचाया जाएगा.
उल्लेखनीय है कि जामा मस्जिद पर रविवार को दोबारा सर्वे को लेकर हुए पर विवाद ने हिंसक रूप ले लिया.सर्वे को लेकर नाराज भीड़ ने पुलिस और सर्वें करने पहुंची टीम पर पथराव कर दिया. कई वाहनों को आग के हवाले कर दिया, जिससे हालात बेकाबू हो गए. पुलिस को आंसू गैस के गोले दागने और लाठीचार्ज करना पड़ा. घटना में बीस से अधिक पुलिस कर्मी और कई लोग चोटिल हो गए. अब जिले की स्थिति नियंत्रण में है. भारी संख्या में पुलिस बल लगाये गए हैं. हर गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है.
हिंदुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें:‘EVM के जरिये हो रहा फर्जी मतदान, BSP अब कभी उपचुनाव नहीं लड़ेगी’, यूपी नतीजों के बाद बोलीं मायावती
कमेंट