Sambhal Jama Masjid: उत्तर प्रदेश के संभल में जामा मस्जिद के सर्वेक्षण के दौरान जो बवाल हुआ उसमें तीन लोगों की मौत हो गई है. जिले के एसपी की ओर से तीन लोगों की मौत की पुष्टि की गई है. तीनों मृतकों का नाम नोमान, बिलाल और नईम है. पुलिस अधिकारियों ने कहा कि दो महिलाओं समेत कुछ लोगों को गिरफ्तारी की गई है. महिलाएं छत से पथराव कर रही थीं.
दरअसल, कोर्ट के आदेश के बाद सर्वे की टीम आज मस्जिद सर्वेक्षण के लिए पहुंची. उसी दौरान स्थानीय भीड़ ने पत्थरबाजी शुरू कर दी. प्रदर्शनकारियों ने आगजनी भी की. घटना में एसपी समेत कई पुलिस वाले घायल हो गए. हालात को काबू में करने के लिए पुलिस को आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े. संभल में पथराव की घटना पर एसपी कृष्ण कुमार ने कहा कि पत्थरबाजों ने पुलिसकर्मियों की गाड़ियों में आग लगाकर उनको टारगेट करने का प्रयास किया.
एसपी कृष्ण कुमार ने कहा कि पत्थरबाजों और आगजनी करने वालों के विरुद्ध एनएसए के तहत कार्रवाई होगी. ड्रोन की मदद से वीडियो आए हैं. सीसीटीवी की सहायता लेकर भी उन सभी लोगों की पहचान की जाएगी और उनके खिलाफ कार्रवाई होगी. बता दें पूरे इलाके में पीएसी तैनात की गई है. तनाव फैलने के बाद मौके पर मुरादाबाद के डीआईजी मुनिराज के साथ-साथ बरेली जोन के एडीजी रमित शर्मा भेजे गए हैं.
ये भी पढ़ें:Sambhal: सर्वे टीम पर पथराव के बाद एक्शन में सरकार, 6 उपद्रवी अरेस्ट, सीएम ने DGP को दिए कार्रवाई के निर्देश
कमेंट