Rishabh Pant sold in Lucknow Super Giants: दुनिया की सबसे पसंदीदा क्रिकेट लीग आईपील 2025 के लिए खिलाड़ियों की निलामी शुरू हो गई है. ये 24 और 25 नवंबर को सऊदी अरब के जेद्दा में हो रही है. पहले दिन की निलामी में स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत अब तक के आईपीएल इतिहास के सबसे मंहगे खिलाड़ी बने. उन्हें खनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने धांसू बोली लगाकर 27 करोड़ रुपये में खरीदा.
पंत ने आज ही बोली में सबसे मंहगे खिलाड़ी श्रेयस अय्यर का रिकॉर्ड तोड़ दिया, जिन्हें आज की ही बोली में पंत से ठीक पहले पंजाब टीम ने 26.75 करोड़ रुपये की बोली लगाकर खरीदा. पंत से पहले श्रेयस अय्यर आईपीएल इतिहास के सबसे मंहगे खिलाड़ी बने. जब पंत की बोली लगी तो उन्होंने श्रेयस अय्यर को पीछे छोड़ दिया. पंत पिछली बार दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान थे. उन्हें इस बार दिल्ली ने रिटेन नहीं किया.
ऐसे में पंत ऑक्शन में उतरे. वो साल 2016 के बाद ऑक्शन में उतरे. हालांकि उनके दिल्ली की टीम ने RTM नियम उपयोग किया था. पंत को लेकर बोली जब 20.75 करोड़ रुपये तक पहुंची तब दिल्ली ने RTM का उपयोग किया, लेकिन आखिरी में लखनऊ की और से 27 करोड़ की लंबी बोली के बाद पंत को खरीद लिया गया.
ये भी पढ़ें: संसद सत्र से पहले आज हुई सर्वदलीय बैठक, अडानी और मणिपुर पर चर्चा चाहता है विपक्ष, सरकार ने कहा- हम तैयार
कमेंट