Sambhal Violence Update: संभल जिला मुख्यालय पर रविवार को जामा मस्जिद के सर्वे को लेकर हुए विवाद ने हिंसक रूप ले लिया.पथराव व आगजनी में चार लोगों की मौत हुई है. इस मामले में 21 लोगों को गिरफ्तार किया गया है और 400 से अधिक लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है.
साथ ही इंटरनेट सेवा को भी निलंबित कर दिया गया है. स्कूल अगले आदेश तक बंद रहेंगे. बाहरी व्यक्ति के जनपद में प्रवेश पर पाबंदी लगाई गई है. पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी इलाके में कैंप किए हुए हैं. जिले के माहौल को देखते हुए आसपास के जिलों को भी अलर्ट मोड पर रखा गया है.
कोर्ट के आदेश पर शाही जामा मस्जिद का सर्वे किया जा रहा है. रविवार सुबह जब टीम पुलिस के साथ सर्वे करने पहुंची तो भीड़ ने इसका विरोध करते हुए पथराव कर दिया. कई वाहनों को आग के हवाले किया और फायरिंग की गई. घटना में चार लोग मारे गए हैं, जबकि सीओ, एसडीम समेत कई पुलिसकर्मी घायल हुए हैं. इन सभी का इलाज चल रहा है. बिगड़े माहौल को काबू में करने के लिए आसपास के जिलों से अतिरिक्त पुलिस बल को लगाया गया. भीड़ को हटाने के लिए आंसू गैस, लाठीचार्ज करना पड़ा.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मामले को संज्ञान में लेते हुए पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार से बातचीत कर स्थिति को नियंत्रित करने और उपद्रवी तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के आदेश दिए. इसके बाद एडिजी, डीआईजी, कमिश्नर डीएम और एसपी ने मोर्चा संभाला. प्रशासन ने तत्परता के साथ बिगड़े माहौल को शांत कर लिया.
उपद्रव वाले तमाम इलाकों में पुलिस बल की तैनाती की गई है. पुलिस सीसीटीवी कैमरा, ड्रोन से नजर रख रही है. पुलिस ने 21 लोगों को गिरफ्तार किया है और 400 से अधिक लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई. 24 घंटे के लिए इंटरनेट सेवा निलंबित कर दी गई है. नर्सरी से लेकर बारहवीं तक स्कूल बंद कर दिए गए. पूरे जिले में अघोषित कर्फ्यू जैसा माहौल है.
डीजीपी ने मामले में सख्त कार्रवाई की निर्देश दिए हैं. सुरक्षा की दृष्टि से चार कंपनी पीएसी और एक कंपनी आरएएफ संभल भेजी गई. पथराव करने वालों को चिन्हित कर उनके खिलाफ एक्शन होगा. आईजी रेंज मुरादाबाद रमित शर्मा संभल में कैंप किए हुए हैं. पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार ने बताया कि आरोपितों के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई की जाएगी. सभी को चिन्हित किया जा रहा है.
हिंदुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें:Sambhal: सर्वे टीम पर पथराव के बाद एक्शन में सरकार, 6 उपद्रवी अरेस्ट, सीएम ने DGP को दिए कार्रवाई के निर्देश
कमेंट