कनाडा के प्रधान मंत्री जस्टिन ट्रूडो का टेलर स्विफ्ट कॉन्सर्ट में डांस करने का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसके वाज उनकी जमकर आलोचला की जा रही है और उनकी तुलना नीरो से की जा रही है. सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में ट्रूडो को टोरंटो शो में स्विफ्ट की धुन पर डांस करते हुए देखा जा सकता है.
उनकी आलोचना इसलिए की जा रही है क्योंकि जब टोरंटो में पॉप स्टार टेलर स्विफ्ट का कॉन्सर्ट हो रहा था, उसी समय मॉन्ट्रियल में इजरायल विरोधी प्रदर्शन हो रहे थे. यहां नाटो विरोधी प्रदर्शनकारियों ने कारों में आग लगा दी और पुलिस से उनकी झड़पें भी हुईं. प्रदर्शनकारियों ने विरोध प्रदर्शन के दौरान प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के पुतले जलाए.
बता दें कि मॉन्ट्रियल से टोरंटो की दूरी लगभग 300 मील है.मॉन्ट्रियल में हिंसक झड़प के बीच ट्रूडो लर स्विफ्ट कॉन्सर्ट में डांस कर रहे थे, इसके उन्हें काफी ट्रोल भी किया जा रहा है. एक यूजर ने ट्रूडो की तुलना रोम के नीरो से की है. सोशल मीडिया पर लोग ट्रूडो को कनाडा का नीरो बता रहे हैं. वहीं कनाडा के सासंद डॉन स्टुअर्ट ने भी ट्रूडो की आलोचना की है.
Lawless protestors run roughshod over Montreal in violent protest.
The Prime Minister dances.
This is the Canada built by the Liberal government.
Bring back law and order, safe streets and communities in the Canada we once knew and loved. pic.twitter.com/PVJvR6gtmf
— Don Stewart (@donstewartmp) November 23, 2024
उन्होंने कहा कि मॉन्ट्रियल में विरोध प्रदर्शन करने वालों ने कानून अपने हाथ में लिया और पीएम डांस कर रहे हैं. ये लिबरल सरकार का कनाडा है. कनाडा में लॉ एंड ऑर्डर की बहाली होनी चाहिए. वहीं पीएम ट्रूडो ने मॉन्ट्रियल में हुई हिंसा की निंदा की है. उन्होंने कहा कि इस तरह की हिंसा की निंदा की जानी चाहिए. बीती रात हमने जो देखा वो दर्दनाक था.
What we saw on the streets of Montreal last night was appalling. Acts of antisemitism, intimidation, and violence must be condemned wherever we see them.
The RCMP are in communication with local police. There must be consequences, and rioters held accountable.
— Justin Trudeau (@JustinTrudeau) November 23, 2024
अब आपको बताते हैं नीरो कौन था? नीरो रोम का क्रूर शासक था. कहा जा है कि रोम जिस समय जल रहा था, वो चैन से बांसूरी बजा रहा था. नीरो इतना क्रूर था कि उसने अपने मां, सौतेले भाइयों और पत्नियों को भी मरवा दिया था. सन् 64 ईसवी में रोम जलकर राख हो गया. अफवाह थी कि ये आग क्रूर शासक ने ही लगवाई थी. इसके बाद से ही रोम के जलने के समय नीरो के बांसूरी बजाने की बात कही जाने लगी.
कमेंट