Maharashtra Politics: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महायुति की प्रचंड जीत के बाद अब उसकी विपक्षी पार्टी महाविकास अघाड़ी से विधायकों के पाला बदलने की खबरें आने लगी हैं. दरअसल, एनीसी अजीत पवार गुट के चीफ व्हिप अनिल पाटिल ने बड़ा दावा किया. उन्होंने कहा कि चुनाव में मिली हार के बाद महाविकास अघाड़ी में अस्थिरता के हालात बन गए हैं.
साथ ही उन्होंने कहा कि आने वाले चार महीनों में एमवीए गठबंधन के पांच से छह विधायक उनका साथ छोड़कर महायुति गठबंधन में शामिल हो सकते हैं. उन्होंने कहा कि एनसीपी (शरद पवार) कांग्रेस और शिवसेना (उद्धव ठाकरे) के जो विधायक चुनाव जीते हैं वो असमंजस में हैं. जिन विधायकों से हमारे रिश्ते अच्छे हैं, उन्होंने एमवीए की हार पर चिंता जाहिर की है. अगर कोई विधायक अपने निर्वाचन क्षेत्र में विकास करना चाहता है, तो उसका सत्ता पक्ष के साथ रहना अच्छा है.
बता दें कि MVA में कांग्रेस, शरद पवार की एनसीपी, शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट) है. महाराष्ट्र विधानसभा की 288 सीटों में से महायुति गठबंधन को 230 सीटें मिली. महायुति में बीजेपी, एकनाथ शिंदे की शिवसेना और अजीत पवार की एनसीपी है. वहीं एमवीए 46 सीटों पर ही सिमट गया.
ये भी पढ़ें: हिंंसा के बीच टेलर स्विफ्ट कॉन्सर्ट में डांस करते नजर आए पीएम ट्रूडो, लोगों ने नीरो से की तुलना
कमेंट