रोम: भारत के विदेशमंत्री डॉ. जयशंकर ने इटली की राजधानी रोम में भारतीय समुदाय से मुलाकात की. उन्होंने एक्स हैंडल पर लिखा, ”आज रोम में भारतीय समुदाय और भारत के दोस्तों के साथ बातचीत करके बहुत अच्छा लगा. इससे पहले कल (रविवार) उन्होंने भारतीय दूतावास के नये कार्यालय का उद्घाटन किया.
So nice to interact with the Indian community and friends of 🇮🇳 in Rome today.
🇮🇳 🇮🇹 pic.twitter.com/IeLfyxxAXS
— Dr. S. Jaishankar (@DrSJaishankar) November 24, 2024
इस मौके पर विदेशमंत्री जयशंकर ने कहा कि यह द्विपक्षीय साझेदारी का निरंतर विस्तार है. इससे भारतीय समुदाय को बेहतर सेवा प्रदान करने में मदद मिलेगी. विदेश मंत्री ने एक्स पर कहा कि “आज रोम में भारतीय दूतावास की नई चांसरी का उद्घाटन करते हुए खुशी महसूस हो रही है.”
इस अवसर पर इटली विदेश मंत्रालय के महासचिव, राजदूत रिकार्डो गुआरिग्लिया, भारत-इटली संसदीय मैत्री समूह के अध्यक्ष सीनेटर गुइलियो टेरजी और अन्य उपस्थित रहे.
हिन्दुस्थान समाचार
कमेंट