Ind vs Aus Test Match: पर्थ टेस्ट में भारतीय टीम की ऐतिहासिक जीत हासिल कर ली है. इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 295 रनों से हराया है, इसके साथ ही उन्होंने पांच मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त बनायी है. इस बड़ी जीत के साथ भारतीय टीम ने बड़ी जीत के सफर की शुरूआत कर दी है.
बता दें कि भारतीय कप्तान जसप्रीत बुमराह ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था. भारत ने ऑस्ट्रेलिया के सामने 534 रन का लक्ष्य रखा था. इसके जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम महज 238 रनों पर सिमट गई.
भारतीय टीम के लिए पहली पारी में फाइव विकेट हॉल मारने वाले कप्तान जसप्रीत बुमराह दूसरी पारी में भी हीरो रहे. इस तरह भारत ने ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी 238 रनों पर समेटने के बाद सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. बुमराह और सिराज ने 3-3 विकेट झटके, जबकि 2 विकेट सुंदर के नाम रहे, वहीं नीतीश और हर्षित ने एक-एक विकेट लिया।
यह पहला मौका है, जब ऑस्ट्रेलिया अपने इस मैदान पर कोई टेस्ट हारी है. भारत की यह ऑस्ट्रेलिया में रनों के लिहाज से सबसे बड़ी जीत है. इससे पहले ऐसी जीत भारत को नहीं मिली थी. इससे पहले 1977 में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को मेलबर्न में 222 रनों से हराया था, जबकि ओवरऑल यह दूसरी सबसे बड़ी जीत है. मोहाली में भारत ने 2008 में 320 रनों से शर्मनाक हार दी थी.
कमेंट